Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हरियाणा में (एमएसपी ) पर फसल खरीद रहे है – सीएम नायब सिंह सैनी

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलें खरीदकर किसानों का समर्थन करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। सीएम सैनी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले एक दशक में लगातार एमएसपी बढ़ाया है, जिससे किसानों को वित्तीय सुरक्षा मिली है।

सीएम में किसानों से की अपील

हरियाणा के सीएम ने मौजूदा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और कांग्रेस के कार्यकाल में उठाए गए कदमों के तुलनात्मक विश्लेषण की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, “इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में क्या किया। यह हिसाब लगाया जाना चाहिए कि कांग्रेस के शासनकाल में अगर किसानों की फसलें खराब होती थीं तो कितना मुआवजा दिया जाता था और हमारी सरकार ने कितना पैसा दिया? दोनों में बहुत अंतर है।”

सीएम सैनी ने किसानों से खेती में कीटनाशकों का इस्तेमाल कम करने की भी अपील की। ​​उन्होंने कहा, “किसानों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खेती में कीटनाशकों का ज्यादा इस्तेमाल न हो, क्योंकि कीटनाशकों और उर्वरकों के अत्यधिक इस्तेमाल से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। मैं सभी संगठनों से अनुरोध करता हूं कि किसानों को इसके बारे में जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है।

Continue Reading

झारखण्ड

झारखंड में बदलेगी जमीन राजस्व वसूली की व्यवस्था

Published

on

Loading

रांची। झारखंड के राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे दाखिल-खारिज समेत भूमि संबंधी कार्यों को सेवा के अधिकार कानून के तहत लाएं, ताकि ये सेवाएं समय पर प्रदान की जा सकें। उन्होंने जनता की सुविधा तथा राजस्व संग्रहण में सुधार के लिए भूमि संबंधी सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

राज्य के भूमि एवं राजस्व मंत्री बिरुआ परियोजना भवन में स्थित अपने कार्यालय में सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और विभागीय सचिव के साथ ऑनलाइन बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों को भूमि रसीद प्राप्त करने में असुविधा होती है और उन्हें अक्सर अदालतों व कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बिरुआ ने कहा, ‘‘इस समस्या से निपटने के लिए लोगों को जल्द ही बार कोड प्रणाली की सुविधा दी जाएगी, जिससे निवासी सीधे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से भूमि रसीद प्राप्त कर सकेंगे। इससे लोगों के कई स्थानों पर जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।’’

बैठक के दौरान चाईबासा के आयुक्त ने जमशेदपुर जिले की कंपनियों से 2000 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली के संबंध में प्रस्ताव रखा। बिरुआ ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए कहा कि यदि ऐसे कई मामलों का समाधान हो जाए तो राज्य के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। उन्होंने हरमू नदी के किनारे अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों से नदी की रक्षा करने तथा और अधिक नुकसान को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की।

Continue Reading

Trending