नेशनल
मौसम अलर्ट: मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया तूफ़ान और बवंडर का अलर्ट
नई दिल्ली। पिछले दिनों देश में अलग-अलग जगहों पर बारिश और आंधी आई। जिससे गर्म मौसम से तो लोगों को रहत मिली लेकिन कई जगह धन-जन की हानि भी हुई। मौसम ने अपना मिजाज़ कई जगह बदला। लेकिन अब मौसम अपना मिजाज़ बिगाड़ने के मूड में है। ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि मौसम विभाग ने उत्तर भारत के दो राज्यों में तूफ़ान और बवंडर का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को पेड़ों वाले इलाके या पानी के पास जाने से मना किया गया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि मौसम बदलता देख आप सुरक्षित अपने घरों की ओर कूच करेंगे तो अच्छा होगा।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रेतीला तूफ़ान आ सकता है। जयपुर के भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि राजस्थान में आगामी 48 घंटों के दौरान उच्च क्षमता की तेज हवाओं के चलने से धूल भरा अंधड़ आने की आशंका है। इससे उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र विशेषकर करौली, धौलपुर जिले प्रभावित हो सकते हैं। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तूफानी तबाही आग की शक्ल में आई। यहां देर रात आई तेज आंधी के बाद लगी आग ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांवों को अपनी चपेट में लिया। इन गाँवों में किसानों ने खेतों को खाली करने के लिए नरई जलाई थी। आंधी से नरई से निकली आग गांवों में गिरने लगी। जिससे कुछ ही मिन्टो में कई गांव एक साथ धू-धू कर जलने लगे।
पिछले रोज़ मौसम से आठ राज्य प्रभावित हुए हैं। सिर्फ यूपी में तूफान से सबसे ज्यादा आगरा में 43 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कानपुर में 4, बिजनौर में 3, सहारनपुर में 2 लोग मारे गए हैं। राजस्थान में भी भरतपुर में 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं अलवर में मौत का आंकड़ा 5 तक पहुंच गया है।
नेशनल
भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को मिला। ई-मेल में रूसी भाषा में रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पिछले महीने भी मिली थी धमकी
बता दें कि ऐसा नहीं है कि पहली बार आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टम केयर नंबर पर कॉल करके आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था।
पिछले कुछ दिनों में इस तरह की धमकियां काफी मिल रही हैं। कभी एयरपोर्ट तो कभी स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कॉल जांच में फर्जी पाए जाते हैं।
-
आध्यात्म2 days ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं करेंगी कोई गठबंधन, अरविंद केजरीवाल ने किया खंडन
-
राजनीति3 days ago
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल
-
नेशनल3 days ago
पत्नी से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह
-
मनोरंजन3 days ago
“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी
-
नेशनल2 days ago
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को कैबिनेट की मंजूरी, जल्द हो सकता है संसद में पेश