नेशनल
उत्तर प्रदेश में Whatsapp admin गिरफ्तार, अटल जी के लिए बोले थे अपशब्द
लखनऊ। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के लिए अपशब्द बोलने पर एक व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को जेल जाना पड़ गया। हितेश कौशिक नाम के इस एडमिन ने अपने ग्रुप पर एक व्यक्ति द्वारा अटल जी की डीपी खुद लगाने और दूसरों को लगाने की सलाह देने पर अपशब्द कह दिए। जिसका पता पुलिस को चलने के बाद हितेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के दनकौर का है। कोतवाली प्रभारी फरमूद अली ने बताया कि आरोपी हितेश कौशिक ने कस्बे के कई लोगों को जोड़कर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप का एडमिन हितेश खुद था। शनिवार को ग्रुप के एक मेंबर ने ग्रुप में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो डीपी पर लगाने के लिए कहा तो एडमिन उसे अपशब्द कहने लगा।
इस बात की सूचना जब भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली तो सभी गुस्साए लोग पुलिस से शिकायत करने जा पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी हितेश कांग्रेस की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी रह चुका है।
नेशनल
हाशिम बाबा गैंग का शूटर सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ की ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर के दौरान कुख्यात सोनू मटका की गोली लगने से मौत हो गई। सोनू मटका हाशिम बाबा गैंग का शूटर था और दिवाली की रात चाचा भतीजे की भी उसने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोनू मटका के मेरठ में होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद शनिवार की तड़के दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम में घेराबंदी की थी और दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपीएसटीएफ ने मेरठ में गैंगस्टर सोनू उर्फ मटका का एनकाउंटर कर उसे ढेर कर दिया है।
एनकाउंटर में गैंगस्टर सोनू मटका की मौत
सोनू मटका ने दिवाली वाले दिन शाहदरा इलाके में चाचा भतीजा को गोली मारी थी। इस वारदात के बाद बदमाश सोनू फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपीएसटीएफ को यह जानकारी मिली कि सोनू मटका मेरठ आने वाला है। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए यूपी एसटीएफ और स्पेशल सेल ने एक जॉइंट ऑपरेशन करते हुए ट्रैप लगाया और जैसे ही सोनू मटका को आते देखा तो उसे रोकने की कोशिश की लेकिन सोनू भागने लगा और पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम की तरफ से भी गोली चलाई गई जिसमें सोनू मटका की मौके पर ही मौत हो गई।
सोनू मटका की क्राइम कुंडली
सोनू उर्फ मटका हाशिम बाबा गैंग का शूटर था और उसके ऊपर एक दर्जन के करीब हत्या और डकैती के मुकदमे दिल्ली और यूपी में दर्ज थे। गैंगस्टर सोनू उर्फ मटका के ऊपर पुलिस ने ₹50000 का इनाम भी रखा हुआ था। फरार सोनू मटका की कब से तलाश चल रही थी।
सोनू मटका के पास से बरामद चीजें
1-1 pistol 30 bore
2-1 pistol 32 bore
3- 10 live cartridges
4- bike hero Honda spelndour
-
आध्यात्म2 days ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
राजनीति3 days ago
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
-
मनोरंजन3 days ago
“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल
-
नेशनल3 days ago
पत्नी से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष आत्महत्या : “99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है” – कंगना रनौत
-
नेशनल3 days ago
किसान अब इस तारीख को करेंगे दिल्ली कूच, सरवन सिंह पंढेर ने किया ऐलान