उत्तर प्रदेश
शिवपाल और आज़म खां ने बिगाड़ा अखिलेश का ‘M-Y Factor’?
यूपी की सियासत दिन पर दिन और गर्माती जा रही है। उत्तर प्रदेश में करारी मात के बाद अखिलेश की पार्टी में भारी उलटफेर होने की आशंकाएं बढ़ गयी हैं। चाचा शिवपाल सिंह यादव अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं, लिहाज़ा, अखिलेश की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है। समाजवादी पार्टी प्रमुख और अपने भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे पीएसपीएल के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा काफी दिनों से चल रही है। लेकिन अब तक इसपर मोहर नहीं लग सकी है। सभी की निगाहें इस वक़्त उत्तर प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान पर टिकी हुई हैं। दवा किया जा रहा है कि बीजेपी के शिवपाल सिंह यादव को सौपे गए मिशन में अब आज़म खान की भी एंट्री हो गई है।
शिवपाल इस मिशन में सफल होते नज़र आने लगे हैं जिससे अमित शाह और योगी काफी खुश हैं, और हो भी क्यों ना, यूपी की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी की नीव कमज़ोर करने में शिवपाल बीजेपी का सहारा बन रहे हैं। बीजेपी ने इतिहास में पहली बार एक करिश्मा कर दिखाया है। और इस करिश्मे का श्रे शिवपाल यादव को ही जाता है।
आज हम आपको बताएंगे की आखिर शिवपाल-आज़म खान संग मिलकर क्या दाव खेलने जा रहे हैं?
वैसे तो आज़म खान फिलहाल सीतापुर की जेल में कैद है, लेकिन उनके समर्थक अखिलेश यादव के खिलाफ ज़हर उगल रहे हैं। जानकारी है की शिवपाल और आज़म खान के बीच बात चीत हुई है। इस बात चीत में आज़म खान ने एक नया मोर्चा बनाने की सलाह दी थी। इसके चलते शिवपाल को बीजेपी का दामन थामने से भी रुकने को कहा था। लेकिन शिवपाल ने आज़म खान को भी बीजेपी के रंग में ढाल लिया। उन्होंने आज़म खान को भी बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दे डाला। इसके बाद से ही आज़म खान के समर्थक सपा के खिलाफ बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। योगी बाबा की सरकार में आज़म खान का कला वक़्त चल रहा है और आगे भी इस प्रकोप से निजाद पाने का रास्ता उन्हें नज़र नहीं आ रहा है। ऐसे में दवा है कि शिवपाल ने आज़म को भरोसा दिलाया है कि अगर सपा छोड़ वो बीजेपी से हांथ मिलते हैं, तो योगी से सिफारिश कर उन्हें सलाखों से मुक्त करा दिया जाएगा।
आखिर क्या है शिवपाल का यूपी मिशन?
अखिलेश यादव को MLC की छत्तीस में से एक भी सीट हासिल नहीं हुई है। सपा के दर्जनों उम्मीदवारों की ज़मानत जप्त हो गई है। आज़म खान का इलाका रामपुर और अखिलेश का गड कहलाये जाने वाले इटावा से अखिलेश की ख़ास उमीदें जुडी थीं, लेकिन नतीजे विपरीत ही निकले। वहां भी हार का सामना करना पड़ा। इस हार का ठीकरा शिवपाल और अखिलेश के सर फोड़ा जा रहा है। अखिलेश को लगा था शिवपाल की नाराज़गी महज़ छोटी सी नाराज़गी है। लेकिन शिवपाल अंदर ही अंदर बड़ी छलांग की तैयारी कर रहे हैं। इसी का नतीजा है की MLC की छत्तीस की छत्तीस सीटों पर सपा का सफाया हो गया है।
डगमगाएगा सपा का एमवाई फैक्टर
अब कयास लगाए जाने लगे हैं की शिवपाल और आज़म खान एक खेमे में आ सकते हैं। शिवपाल आज़म खान के करीबी नेताओं के लगातार संपर्क में हैं। इन दोनों नेताओं का मुस्लिम और यादव वोट बैंक पर खासा प्रभाव है। इसे सपा का ‘MY Factor’ कहा जाता है। ये ही फैक्टर सपा की साइकिल का सबसे बड़ा सहारा है। जो की अब पंचर होती नज़र आ रही है। शिवपाल पहले ही दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से मुलाक़ात कर चुके है। MLC चुनाव में बीजेपी की सपा के गढ़ में जीत शिवपाल के सहारे ही मुमकिन हो सका है। इटावा शिवपाल यादव का इलाका कहा जाता है। जब दिल्ली और लखनऊ पर मुलायम सिंह यादव का ध्यान था, तब से ही शिवपाल इस ज़मीन से जुड़े हुए हैं। अब सपा की मात से अखिलेश का चैन छीन चुका है, लेकिन शिवपाल की ख़ुशी बढ़ती जा रही है। चाचा को किनारे करोगे तो चाचा तुम्हें तारे दिखा देगा, इस बात को शिवपाल साबित कर रहे हैं। शिवपाल ने अखिलेश का सियासी खेल अपने षडियंत्र के ज़रिये बिगाड़ दिया है। सूत्र कहते हैं कि बीजेपी आज़म खान को अपनी पार्टी का हिस्सा कभी नहीं बनाएगी लेकिन शिवपाल उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर बीजेपी से जोड़ सकते हैं। अगर अब भी अखिलेश नहीं सम्भले तो एक वक़्त आएगा, जब यूपी में सपा के सभी बड़े नेता एक एक कर योगी बाबा के रस्ते चलने लगेंगे।
उत्तर प्रदेश
नहीं होने देंगे किसी के भी साथ अन्याय : मुख्यमंत्री
गोरखपुर। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की। सबकी समस्या सुनकर सीएम ने कहा कि वह किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हर पीड़ित की समस्या का निराकरण किया जाएगा, सबको न्याय मिलेगा। इसे लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी की समस्या का शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 300 लोगों से मुलाकात की। लोगों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए तत्पर और प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाएं और उनकी समस्याओं का समाधान कर उसे संतुष्ट करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जमीनी विवाद की शिकायतों पर सीएम योगी ने कहा कि यदि विवाद पारिवारिक हो तो संबंधित पक्षों के बीच वार्ता कराई जाए और बात न बनने पर विधिक कार्यवाही की जाए। यदि कोई दबंग किसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर शासन में उपलब्ध कराया जाए।
राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए।
बच्चों से मिले सीएम योगी, हंसी ठिठोली की, खूब पढ़ने को भी किया प्रेरित
रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के साथ मंदिर आए बच्चों को प्यार, दुलार और आशीर्वाद दिया। बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे बातचीत की। नाम पूछने के साथ हंसी ठिठोली की। उनसे पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को सीएम ने चॉकलेट गिफ्ट कर विदा किया।
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
गुजरात3 days ago
गुजरात में पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, जानें किस तरह लोगों को उतारा था मौत के घाट
-
प्रादेशिक3 days ago
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
-
गुजरात2 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
नेशनल2 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
प्रादेशिक3 days ago
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल से की मुलाकात