मुख्य समाचार
UP की महिला मंत्री ने कहा- मोदी भगवान का अवतार, पूरे जीवन बने रहें PM
संभल (उप्र)। उप्र की योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह जब तक चाहें यहां तक कि पूरे जीवन प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भगवान का अवतार की तरह हैं। उनका जो शब्द निकलता है, पूरा हिंदुस्तान उस चीज को मानता है।
यह भी पढ़ें
नहीं टूटी परंपरा, करगिल में सैनिकों से बोले PM मोदी- मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच
अरविन्द केजरीवाल की मांग- नोटों पर छापी जाय गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर
गुलाब देवी बुधवार को संभल जिले के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में मेला श्रीगणेश चौथ के संस्थापक डॉ. गिरिराज किशोर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची थी। उन्होंने वहां पत्रकारों बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा, ‘माननीय मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं। ये असाधारण प्रतिभा हैं। उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। अगर वह चाहे तो जब तक उनका जीवन है, तब तक वह प्रधानमंत्री रहेंगे। ये अटकलबाजियों से वह प्रधानमंत्री पद से हटने वाले नहीं हैं। न कोई दूसरा व्यक्ति आने वाला है।
उन्होंने कहा अटकलबाजियों से थोड़े कुछ होता है। वो ऐसे असाधारण व्यक्तित्व हैं…मैं तो कहती हूं कि वह अवतार हैं। भगवान ने उनको अपने प्रतिनिधि के रूप में उनको यहां भेजा है। वह जब जो चाहते हैं वह वैसा करा देते हैं। समझे…तो यह सब क्या है। वह चाहते हैं घंटा बजवा देते हैं, वह चाहते हैं मजीरा बजवा देते हैं। कुछ भी करवा देते हैं। ये देखिए उनकी जो प्रतिभा है, उनका जो शब्द निकलता है। पूरा हिंदुस्तान उस चीज को मानता है। इससे बड़ी मान्यता क्या होगी।’
दरअसल, चंदौसी के कार्यक्रम से निकलते समय पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि कई नेता देश में अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनाने की वकालत कर रहे हैं। इसी सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र है। यहां कोई भी बयानबाजी कर सकता है, कोई प्रतिबंध नहीं है।
मंत्री गुलाब देवी ने कहा इसको हम ज्यादा महत्व नहीं देते और प्रधानमंत्री मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं। वह असाधारण प्रतिभा के हैं। इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। अगर वो चाहें तो जब तक उनका जीवन है तब तक वो प्रधानमंत्री रहेंगे।
चौथी बार विधायक बनी हैं गुलाब देवी
गुलाब देवी संभल की चंदौसी विधानसभा से 2022 में चौथी बार विधानसभा में पहुंची हैं। वह योगी आदित्यनाथ सरकार के पिछले कार्यकाल में राज्यमंत्री थीं। योगी सरकार 2.0 में उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंत्री का कार्यभार मिला है। पेशे से शिक्षक रहीं गुलाब देवी 1991 में भाजपा से जुड़ी थीं।
Gulab Devi, Gulab Devi UP minister, Gulab Devi minister,
नेशनल
महाराष्ट्र में फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीर शहीद
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में फायरिंग अभ्यास के दौरान एक तोपखाने का गोला फटने से भारतीय सेना के दो अग्निवीर शहीद हो गए। दोनों अग्निवीर हैदराबाद से नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में प्रशिक्षण के लिए आए थे। प्रशिक्षण के दौरान ये हादसा हुआ है।
दरअसल फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का एक गोला अग्निवीर के हाथ में ही फट गया। सेना ने दुर्घटना के कारण का सही पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
भारतीय सेना ने बताया है कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी। इसी बीच तोप का एक गोला फट गया। इसमें दो अग्निवीर घायल हो गए। घायल अग्निवीरों को देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें यहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
-
नेशनल2 days ago
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
-
आध्यात्म22 hours ago
dussehra 2024: दशहरे के दिन करें ये काम, होगी धन प्राप्ति
-
नेशनल3 days ago
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, बोले- ये केवल शिष्टाचार भेंट
-
नेशनल2 days ago
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
लद्दाख में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग चेरेनकोव दूरबीन का हुआ उद्घाटन, 4300 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सेना के दो जवानों का किया अपहरण, एक भागने में कामयाब, दूसरे का गोलियों से छलनी शव मिला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट
-
मनोरंजन3 days ago
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता टीपी माधवन का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस