Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र के किसानों के लिए खुशखबरी, बढ़ी हुई MSP पर फसल खरीदेगी योगी सरकार

Published

on

Yogi government will buy Mustard, gram and lentils on increased MSP

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के किसानों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए एक अप्रैल से सरसों, चना और मसूर की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर शुरू होगी।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि भवन में मीडिया से बातचीत में यह घोषणा की। उन्होंने तीनों ही फसलों की बढ़ी हुई MSP की जानकारी के साथ कृषि विभाग द्वारा किसानों के हितों में लिए गए अन्य निर्णयों की जानकारी भी साझा की।

प्राथमिकता के आधार पर स्थापित किए जाएंगे क्रय केंद्र

कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा सरसों की खरीद 5450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। इसी तरह चना के लिए एमएसपी की दरें 5335 रुपये और मसूर के लिए 6000 रुपये प्रति क्विंटल तय की गईं हैं।

क्रय केंद्रों के माध्यम से 3.94 लाख टन सरसों, 2.12 लाख टन चना और 1.49 लाख टन मसूर खरीदा जाएगा। जिन जिलों में दस हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर इन तीनों फसलों की खेती की गई हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

क्रय नैफेड व उसकी सहयोगी एजेंसियों के माध्यम से होगी। इस मौके पर कृषि विभाग के अपर प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मोटे अनाज को प्रोत्साहित कर रही सरकार

जायद सीजन में ज्वार, बाजरा व मक्के के हाइब्रिड बीजों पर 50 प्रतिशत का अनुदान देगी। यह अधिकतम 15 हजार रुपये प्रति क्विंटल होगा। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित करीब 33 लाख किसानों को जोड़ने के लिए सरकार अभियान चलाएगी।

पंचायत स्तर पर 10 मई से 31 मई के मध्य कैंप लगाकर इन किसानों की आधार शीडिंग व भू-लेख आदि का सत्यापन किया जाएगा। बता दें कि एक दिसंबर 2018 से शुरू हुई केंद्र सरकार की इस योजना के तहत अब तक प्रदेश में 2.6 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 5200 करोड़ रुपये की राशि भेजी जा चुकी है।

ई-नाम पर बढ़ी आलू की खरीद

आलू किसानों के लिए सरकार के प्रयासों का परिणाम दिखने लगा है। 600 रुपये प्रति क्विंटल तक आलू का औसत भाव पहुंच गया है। E-NAM (राष्ट्रीय कृषि बाजार) पर आलू के भाव में कुछ तेजी आई है। ई-नाम पर सोमवार को आलू की औसत कीमत 547.88 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो मंगलवार को 595.37 रुपये हो गई।

कृषि मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां

खेत तालाब योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 5104 तालाबों का निर्माण। अगले वित्तीय वर्ष में अप्रैल से जून के मध्य 5550 खेत तालाब के निर्माण का लक्ष्य।

पीएम कुसुम योजना के 15000 सोलर पंप के लक्ष्य के सापेक्ष 14,238 किसानों ने जमा कर दिया कृषक अंश। अब तक 12979 पंपों की आपूर्ति। 11265 पंपों का सत्यापन कार्य भी पूर्ण। अगले वित्तीय वर्ष में लगाए जाएंगे 30 हजार सोलर पंप। खेतों में मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए 30 हजार क्विंटल ढैंचा बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए उप्र मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम की 186.26 करोड़ की पांच वर्ष की योजना की दी गई है स्वीकृति। अगले वित्तीय वर्ष के लिए 55.60 करोड़ की राशि का प्रविधान।

प्रत्येक विकासखंड के पांच प्रगतिशील किसानों के अनुभवों का लिया जाएगा लाभ।

यूपी विकास निगम घाटे से उबरा 2018-19 से लगातार मुनाफे में।

उत्तर प्रदेश

हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत

Published

on

Loading

हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू कंटेनर ने सवारियों से भरी टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में सवार सभी लोग हाथरस के गांव कुमराई से एटा के गांव नगला इमलिया जा रहे थे।

बता दें कि चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई गांव निवासी करीब 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के नगला इमलिया गांव निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने के लिए जा रहे थे, तभी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग के पास जैतपुर गांव में कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक कई पलटते हुए खड्डे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिले के अन्य अधिकारी हादसे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

Continue Reading

Trending