उत्तर प्रदेश
2 अक्टूबर को योगी सरकार देगी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अवार्ड
लखनऊ। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए योगी सरकार पूरे प्रदेश में 17 से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ का आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप नगर विकास विभाग ने इस पूरे अभियान को चलाने के लिए कार्ययोजना बना ली है। इसके अंतर्गत योगी सरकार 2 अक्टूबर को स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सफाई मित्रों समेत अन्य लोगों को ‘स्वच्छता ही सेवा अवार्ड” से सम्मानित करेगी। यह अवार्ड कुल 9 श्रेणियों में दिया जाएगा, जिसमें जनभागीदारी के साथ ही सहयोगियों और विशिष्ट पहलों को भी सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड पाने वालों का चयन राज्य और जनपद स्तर पर चयन समिति द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 15 दिवसीय यह अभियान दैनिक आधार पर थीम आधारित आईईसी गतिविधियों के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।
राज्य और जनपद स्तर पर दिया जाएगा सम्मान
राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत समस्त नगरीय निकायों में विभिन्न आयोजन संपन्न कराए जाएंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी 2 अक्टूबर को इन सभी कार्यक्रमों का समापन करते हुए उल्लेखनीय कार्य करने वालों को राज्य और जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवॉर्ड का उद्देश्य ट्रांसफॉर्म्ड सीटीयू (स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों) साइट्स का जश्न मनाना, सफाई मित्र और अन्य राज्य स्तरीय विजेताओं को सम्मान देना, स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत बेस्ट परफॉर्मर्स को सम्मानित करना और कम्युनिटी टॉयलेट्स (सीटी), पब्लिक टॉयलेट्स (पीटी), सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (एसडब्ल्यूएम) प्रोजेक्ट्स, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एफएसटीपी) और अन्य पहलों का इनॉग्रेशन और फाउंडेशन शामिल है।
9 श्रेणियों में दिया जाएगा पुरस्कार
स्वच्छता ही सेवा 2024 अवार्ड्स के तहत कुल 9 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इन श्रेणियों में स्वच्छता की भागीदारी, स्वच्छता लक्षित इकाई – सीटीयू ट्रॉसफॉर्मेशन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ फूड स्ट्रीट्स, एसबीएम कल्चर फेस्टिवल्स, एसबीएम वेस्ट टू आर्ट इंस्टॉलेशंस, पब्लिक एडवोकेसी, पार्टनर्स और स्पेशल इनीशिएटिव्स को शामिल किया गया है। इन सभी श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान करने के लिए राज्य और जनपद स्तर पर गठित ज्यूरी द्वारा अवार्डीज का चयन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया है, जो प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ घर के लिए सर्वेक्षण में भूमिका निभाएगी व प्रत्येक वार्ड में सर्वश्रेष्ठ 3 घरों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेगी। साथ ही प्रत्येक वार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
सुनिश्चित होगी जनभागीदारी
इस पूरे अभियान में व्यापक स्तर पर जनभागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा, जिसमें सीएम से लेकर जनसामान्य तक हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण विभिन्न स्थलों पर श्रमदान करेंगे। इसी तरह स्वयं सेवी संस्थानों व स्कूल-कॉलेज द्वारा साफ सफाई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जाएगा। वहीं युवाओं की भागीदारी एवं स्वच्छता की जागरूकता के लिए विभिन्न आईईसी कार्यक्रम पूर्ण कराए जाएंगे, जिनमें प्लॉगरन, मैराथन, साइक्लॉथान, पौधरोपण, जीरो वेस्ट इवेंट, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों द्वारा वार्डों में जनजागरूकता कार्यक्रम सुनिश्चित करना शामिल है। इसके अतिरिक्त विभिन्न अभियानों के माध्यम से क्लबों की सहभागिता, स्कूल परिसरों को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाना, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों के परिसर की साफ सफाई करना और छात्रों द्वारा स्वच्छता की प्रतिज्ञा जैसे कार्यक्रम संपन्न होंगे।
उत्तर प्रदेश
इंडियन रेलवे ने लखनऊ मंडल के गोरखपुर गोंडा रेल डिवीजन से चलने वाली 36 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ के गोरखपुर – गोंडा रेल डिवीजन पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग और प्री नॉन इंटरलॉगिंग की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल कर दी है। जानें तब तक कैंसिल रहेंगी ट्रेनें।
देखें पूरी लिस्ट
गोरखपुर से 15 से 23 अक्टूबर,2024 तक तथा 25 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं0-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
लखनऊ जं0 से 15 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
छपरा से 16 से 25 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
ग्वालियर से 16 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
बरौनी से 17 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
ग्वालियर से 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
बरौनी से 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
आनन्द विहार टर्मिनस से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
सहरसा से 15 से 28 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
आनन्द विहार टर्मिनस से 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
बापूधाम मोतिहारी से 18, 20, 22, 25 एवं 27 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
गोरखपुर से 17, 20, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 04493 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
दिल्ली से 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04494 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
छपरा कचहरी से 13 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
गोमती नगर से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
गोरखपुर और बहराइच से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
भटनी और अयोध्या धाम से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
सीतापुर और शाहजहाँपुर से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
गोरखपुर और गोण्डा से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
गोण्डा और सीतापुर से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
गोरखपुर और गोण्डा से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
नकहा जंगल और नौतनवा से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
गोरखपुर एवं बढ़नी से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05033/05034 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
गोण्डा एवं सीतापुर से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
मुजफ्फरपुर से 19 और 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
हरिद्वार से 18 और 25 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
आगरा कैण्ट से 18 और 25 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04195 आगरा कैण्ट-फारबिसगंज विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
फारबिसगंज से 19 और 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04196 फारबिसगंज-आगरा कैण्ट विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
लालकुआँ से 14 और 21 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05055 लालकुआँ-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
वाराणसी सिटी से 15 और 22 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
मऊ से 17 और 24 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त कैंसिल की गई है।
आनन्द विहार टर्मिनस से 18 और 25 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05302 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी कैंसिल की गई है।
गोरखपुर एवं गोमती नगर से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15081/05082 गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
ऐशबाग से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
गोरखपुर से 15 से 28 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस कैंसिल की गई है।
-
लाइफ स्टाइल8 hours ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
मनोरंजन9 hours ago
मुंबई मेट्रो में भजन-कीर्तन करने वाले ग्रुप पर भड़कीं पूजा भट्ट
-
नेशनल12 hours ago
भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव की सलमान खान को सलाह,- आप बड़े एक्टर, बिश्नोई समाज से माफी मांग लो
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दुर्गा पंडाल पर फेका गया पेट्रोल बम
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
नारी को सम्मान देने वाला समाज होता है समर्थ और शक्तिमान : मुख्यमंत्री
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, गोली लगने से एक युवक की मौत
-
नेशनल2 days ago
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयदशमी के मौके पर सुकना कैंट में की शस्त्र पूजा, जवानों के साथ मनाया दशहरा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ईस्ट -एशिया समिट में पीएम मोदी ने मजबूती से रखी अपनी बात, दुनिया को पढ़ाया शांति का पाठ