Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

डिस्कवरी किड्स पर होगा एनीमेशन फिल्म् ‘द नट जॉब’ का टीवी प्रीमियर

Published

on

डिस्कनवरी किड्स, एनीमेशन फिल्मश - द नट जॉब, शरारती गिलहरी सर्ली, गूंगे चूहे दोस्तर, काल्पमनिक शहर ओएकटोन

Loading

डिस्कनवरी किड्स, एनीमेशन फिल्मश - द नट जॉब, शरारती गिलहरी सर्ली, गूंगे चूहे दोस्तर, काल्पमनिक शहर ओएकटोन

animation film the nut job

28 अगस्‍त रविवार को प्रातः 10.30 बजे होगा फिल्‍म का प्रसारण

लखनऊ। डिस्‍कवरी किड्स हिट एनीमेशन फिल्‍म – द नट जॉब को पहली बार हिन्‍दी में भारतीय टेलिविजन पर प्रस्‍तुत करने जा रहा है। इस फिल्‍म में शरारती गिलहरी सर्ली और उसके गूंगे चूहे दोस्‍त के काल्‍पनिक शहर ओएकटोन में साहसिक कारनामे दिखाए गए हैं। द नट जॉब का प्रसारण 28 अगस्‍त को प्रातः 10.30 बजे केवल डिस्‍कवरी किड्स पर होगा।

सर्ली और उसका दोस्‍त उनके चोर होने की पहचान के कारण बहिष्‍कृत हैं। रैकून के नेतृत्‍व में शहरी जानवरों के एक समूह के पास सर्दियों के लिए खाने-पीने की सामग्री कम हो गई है और वे एक अखरोट की गाड़ी से अखरोट चुरा कर भंडार तैयार करने के लिए सर्ली से अनुरोध करते हैं। इसके बाद जो होता है वह रोमांच, हास्‍य और खूब ड्रामा है क्‍योंकि इस लूट को अंजाम देने के लिए सर्ली लाल गिलहरी एंडी और भूरी गिलहरी ग्रेसन से हाथ मिलाती है। सर्ली को असल चुनौती तब मिलती है जब उसे और उसके दोस्‍तों को पता चलता है कि जिस स्‍टोर को वे लूटना चाहते हैं वह बैंक के लुटेरों का एक ठिकाना है। एक्‍शन से भरपूर यह कॉमेडी हर क्षण आपको चुनौती, सर्वाइवल, ऊर्जा और रहस्‍य की यात्रा कराती है। क्‍या सर्ली और उसके नए दोस्‍त द नट जॉब को पूरा करने में सफल होंगे?

एक्‍शन से भरपूर इस कार्यक्रम को रविवार 28 अगस्‍त प्रातः 10.30 बजे केवल डिस्‍कवरी किड्स पर देखें

डिस्कवरी किड्स के बारे में

डिस्कवरी किड्स बच्चों को उनकी शानदार दुनिया को समझने का अवसर प्रदान करता और आनंद तथा ज्ञान से भरपूर कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी कल्पनाशीलता और उत्सुकता को जगाता है। 4-11 वर्ष की उम्र के बच्चों पर केन्द्रित यह चैनल सीखने और कल्पना के गुणों को जाग्रत करता है और एक ऐसा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराता है जिस पर अभिभावक भरोसा कर सकते हैं। डिस्कवरी किड्स अपने नन्हे दर्शकों को सूचना से युक्त और मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से अनंत संभावनाओं वाली एक दुनिया से रू-ब-रू कराता है जिसमें एडवेंचर, लाइव एक्शन और मिथकों के विविध क्षेत्रों को शामिल किया गया है। एशिया पैसेफिक में अप्रैल 2012 में शुरु किया गया डिस्कवरी किड्स वर्तमान में इस पूरे क्षेत्र में 34 मिलियन दर्शकों के लिए उपलब्ध है।

डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स के बारे में

डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स (नैसडेकः डीआईएससीए, डीआईएससीबी, डीआईएससीके) विश्व का नं.1 पे-टीवी प्रोग्रामर है जिसके पास 220 से अधिक देशों और क्षेत्रों में समग्र रूप से लगभग 3 बिलियन ग्राहक हैं। डिस्कवरी अपने दुनिया भर में फैले टेलीविजन नेटवर्कों – डिस्कवरी चैनल के नेतृत्व में टीएलसी, एनीमल प्लेनेट, इन्वैस्टीगेशन डिस्कवरी एंड सांइस के साथ-साथ यूएस संयुक्त उद्यम नेटवर्क ओडब्ल्यूएन (ओप्राह विनफ्रे नेटवर्क) के साथ दर्शकों की जिज्ञासा को शांत करने, उन्हें आकर्षित करने और उनका मनोरंजन करने के प्रति समर्पित रहा है। डिस्कवरी यूरोप और एशिया में 6 पे-टीवी नेटवर्क ब्रांडों सहित एक प्रमुख स्पोट्र्स मनोरंजन समूह यूरोस्पोट्र्स इंटरनेशनल को भी नियंत्रित करता है। डिस्कवरी, एजुकेशन के माध्यम से के-12 नामक डिजीटल पाठ्क पुस्तकों की अवार्ड प्राप्त करने वाली श्रृंखला सहित, स्कूलों को शैक्षणिक उत्पादों तथा सेवाओं का अग्रणी प्रदाता भी है और डिस्कवरी डिजीटल नेटवर्क सहित विविधीकृत आनलाइन पोर्टफोलियो रखता है। एशिया पैसेफिक क्षेत्र में, डिस्कवरी ब्रांड 15 भाषाओं और बोलियों में विशेष रूप से तैयार किए गए कार्यक्रमों के साथ 38 देशों और क्षेत्रों में सामूहिक रूप से 669 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच रहा है।

Continue Reading

मनोरंजन

आखिर लता मंगेशकर ने क्यों नहीं की थी शादी, खुद इंटरव्यू में किया था खुलासा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुरों की मल्लिका, भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है। भले ही वो आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने गानों की वजह से अमर हैं। 28 सितंबर, 1929 को इंदौर में एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में जन्मीं लता मंगेशकर ने जिंदगी अकेले गुजारी। पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता ने शादी नहीं की, ऐसा उन्होंने क्यों किया, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था।

लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज का जादू दुनियाभर में बिखेरा और भारत की पहचान बढ़ाई। कोमल और दयालु हृदय वालीं लता दी ने लेकिन शादी क्यों नहीं की, ये सवाल लोगों के मन में सालों तक रहा। हालांकि इस सवाल का जवाब उन्होंने खुद दिया। साल 2011 में लता दी ने इस बात का खुलासा अपने जन्मदिन के दिन किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सब कुछ भगवान की इच्छा के अनुसार होता है। जीवन में जो भी होता है, वह अच्छे के लिए होता है और जो नहीं होता, वह भी अच्छे के लिए ही होता है।

इंटरव्यू में जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कभी जीवन में अकेलापन महसूस होता है, खालीपन अखरता है… तब लता मंगेशकर कहा था कि मेरे सारे दोस्त चले गए। नरगिस और मीना कुमार मेरी करीबी दोस्त थीं। हम उनके निधन तक रेगुलर तौर पर टच में रहते थे। एक अन्य दोस्त मेरे देव आनंद भी रहे, जिनके संपर्क में लगातार रही। दोस्तों के जाने के बाद जीवन में खालीपन महसूस होता था। लता मंगेशकर ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि घर में वह सबसे बड़ी थीं, इसलिए उन पर जिम्मेदारियों भी कई थीं। ऐसे में कई बार शादी का ख्याल आता भी था तो उस पर अमल नहीं कर सकती थी।

 

Continue Reading

Trending