Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पंजाब में केजरीवाल की कार दुर्घटनाग्रस्त

Published

on

पंजाब

Loading

पंजाब चंडीगढ़ |लांकि दुर्घटना मामूली बताई जा रही है। दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यह दुर्घटना हुई। गौरतलब है कि केजरीवाल पंजाब के चार दिवसीय दौरे पर हैं। दुर्घटना में केजरीवाल की टोयोटा इनोवा कार को मामूली क्षति पहुंची है, जिसके कारण केजरीवाल को एक अन्य कार में सफर करना पड़ा। उन्होंने अमृतसर के लिए अपनी यात्रा को जारी रखी।

एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि आप नेता के काफिले में शामिल एक अन्य कार ने राजमार्ग पर एक तिपहिया वाहन से बचने के प्रयास में केजरीवाल को कार को टक्कर मार दी। यह काफिला जलंधर के बाहरी इलाके में पंजाब सशस्त्र पुलिस बल (पीएपी) परिसर के पास फ्लाईओवर से गुजर रहा था।

केजरीवाल लुधियाना से अमृतसर जा रहे थे। राज्य में अगले वर्ष शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केजरीवाल ने गुरुवार को पंजाब के चार दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे।

नेशनल

पॉलीटिशियन का बेटा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेती बाड़ी करेगा: लवली आनंद

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर शिवहर सांसद लवली आनंद का बड़ा बयान सामने आया है। आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने कहा कि पॉलीटिशियन का बेटा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेती बाड़ी करेगा?
लवली आनंद का कहना है कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं कि नीतीश कुमार अपने बेटे को राजनीति में लाने चाहते हैं या नहीं, लेकिन अगर वो ऐसा करते हैं तो उनका स्वागत है।

शिवहर सांसद लवली आनंद ने आगे कहा कि जब एक वकील का बेटा वकील बनता है और डॉक्टर का बेटा डॉक्टर तो नेता को बेटा नेता बने तो इसमें बुराई क्या है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शनिवार को एकबार फिर राजधानी दिल्ली आ रहे हैं। नीतीश कुमार यहां जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे।

दिल्ली में आयोजित जेडीयू की इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार से पार्टी के तमाम नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसको लेकर जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि दिल्ली में कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक होनी है। इस बैठक में देश के वर्तमान राजनीतिक परिद्रश्य की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी स्ट्रेटेजी तैयार की जाएगी।

 

Continue Reading

Trending