Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भाजपा, सपा, कांग्रेस की करनी-कथनी में बहुत फर्क : मायावती

Published

on

Loading

Mayawatiसहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को यहां भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। आगरा, आजमगढ़ और इलाहाबाद के बाद सहारनपुर में अपनी चौथी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए माया ने कहा कि भाजपा, सपा, कांग्रेस की करनी और कथनी में बहुत बड़ा फर्क है।

उप्र में राजनीतिक दलों के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों पर हमला बोलते हुए माया ने कहा कि कांग्रेस को उप्र से सीएम कैंडिडेट ही नहीं मिला तो उन्होंने दिल्ली से बुजुर्ग महिला पर अपना दांव लगाया है। भाजपा के पास तो उम्मीदवार ही नहीं है। इस दौरान माया ने बसपा के मुख्यमंत्री पद के लिए स्वयं को दावेदार घोषित करते हुए यह भी स्पष्ट कर दिया कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में जाना पड़ा तो प्रदेश की बागडोर किसी दलित को ही सौंपी जाएगी।

जनपद के कॉसमॉस मैदान में रविवार को आयोजित अपनी ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ नामक रैली को संबोधित करते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा, मुझे भरोसा है  कि इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा तथा समाजवादी पार्टी (सपा) का दंगा कराने का षड्यंत्र काम नहीं आएगा और प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की ही सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मतदाता हमारी पार्टी को ही चुनेगा। हमारी पार्टी जब भी सत्ता में रही है, हमने कानून-व्यवस्था को बेहद दुरुस्त रखा है। हमारी पार्टी ने हमेशा प्रदेश के विकास पर फोकस किया है। मुझे भरोसा है कि जनता हमको चुनेगी, जिससे प्रदेश में विकास के अच्छे दिन आएंगे।
माया ने कहा कि बसपा सत्ता में आएगी और ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का सपना भी पूरा होगा। आपका जोश ही प्रदेश में बसपा की सरकार बनाएगा। आजम का नाम लिए बिना मायावती ने कहा कि एक बड़बोले मंत्री ने बाबा साहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पार्टी नेताओं का चुप्पी साधना यह दर्शाता है कि इनके इशारे पर ही बड़बोले मंत्री ने यह टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी को राज्य एवं देश का दलित समाज किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं करेगा।

सपा शासनकाल पर हमला बोलते हुए माया ने कहा कि प्रदेश में लूट, अपहरण, हत्या, डकैती, महिलाओं का शोषण आम बात है। पूरे प्रदेश मे गुंडागर्दी चरम सीमा पर है। यहां कोई दिन ऐसा नहीं होता कि किसी जिले मे किसी महिला की अस्मत से न खिलवाड़ किया गया हो।

माया ने कहा कि बसपा को छोडक़र अन्य सभी सरकारों के कार्यकाल में लोग रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों में चले गए, जबकि बसपा के कार्यकाल में दूसरे प्रदेशों में गए लोग भी लौट आए।

भाजपा और केंद्र में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि मोदी सरकार के अच्छे दिनों के सपने बुरे दिनों में तब्दील हो गए हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि सत्ता में आने पर सस्ता राशन उपलब्ध कराएंगे। लेकिन सस्ता राशन तो नहीं, केंद्र ने गैस सहित सभी चीजों के दाम बढ़ा दिए।

मायावती ने कहा, मोदीजी ने अब तक के कार्यकाल में पूजीपतियों एवं धन्ना सेठों के हित में ही काम किया है। मोदी सरकार ने पूर्व में कांग्रेस की तरह बड़े उद्योगपतियों के करोड़ों रुपये के कर्ज माफ कर दिए, जबकि अपने परिवार का जीवन यापन कराने के लिए छोटे-मोटे काम धंधा करने वाले मध्यम वर्ग एवं किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। मायावती ने कहा, मोदी जी के जनता से किए गए सभी झूठे वादों की वास्तविकता अब देश की जनता के सामने आ गई है।

कांग्रेस को दलित विरोधी पार्टी करार देते हुए मायावती ने कहा कि मनरेगा की बात करने वाली कांग्रेस ने एसी में बैठने वाले किसानों का कर्जा माफ किया है। कांग्रेस का 70 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ करना धोखा है। उन्होंने कहा कि देश में 54 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन भ्रष्टाचार के सिवाय देश को कुछ भी नहीं मिला।

मायावती ने कहा कि शीला दीक्षित जब दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं तो वह उत्तर प्रदेश के लोगों का बेहद अपमान करती थीं। कांग्रेस सवर्ण समाज को गुमराह कर रही है। कांग्रेस की अपर कास्ट को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण देने की बात धोखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के साथ उप्र में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रही है, अपनी गलत नीतियों के कारण ही कांग्रेस सत्ता से गई।

उत्तर प्रदेश

ग्रेटर नोएडा में 25 हजार रोजगार के सृजन का माध्यम बनेगी ‘इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप’

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की इकॉनमी बनाने की दिशा में संकल्पित व प्रयासरत योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा में बन रही इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के वृहद विकास के लिए बड़ा रोडमैप तैयार किया है। सीएम योगी के विजन अनुसार, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को 6,807 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश को लक्षित करने के माध्यम के तौर पर विकसित किया जाएगा जिसके जरिए इस क्षेत्र में 25 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा के परी चौक से 11 किलोमीटर की दूरी पर अजायबपुर रेलवे स्टेशन के करीब इस टाउनशिप का विकास किया जा रहा है। यह क्षेत्र नोएडा मुख्य शहर से भी मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुल 747.50 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के हो रहे विकास में से 332.52 एकड़ क्षेत्र में इंडस्ट्रियल, 72.86 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग व ईडब्ल्यूएस रेजिडेंशियल तथा 38.15 एकड़ में कमर्शियल लैंड यूज की गतिविधियां संचालित होंगी। वहीं, 300.97 एकड़ एरिया का एरिया विकास सेक्टर व साइट लेआउट प्लान रोड्स, साइकिल ट्रैक, एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग्स व हरित क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

मोबाइल कॉम्पोनेंट्स व इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के हब के तौर पर बन रही पहचान

ग्रेटर नोएडा में विकासशील इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप दरअसल, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के लिहाज से एक प्रमुख परियोजना है, जिसे विश्व स्तरीय मानकों के साथ डिजाइन किया गया है। नए जमाने की कार्कायशैली के अनुसार यहां कार्यक्षमता व सौंदर्य के बीच संतुलन बनाया गया है। वैसे, परियोजना के अंतर्गत इंडस्ट्रियल पॉकेट रीजन में पहले से ही कई बड़े प्लांट्स संचालित हैं। इसके जरिए हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा यह क्षेत्र मोबाइल कॉम्पोनेंट्स व इलेक्टॉनिक आइटम्स के निर्माण क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन से भी है और अजायबपुर व दादरी रेलवे स्टेशंस क्लोज प्रॉग्जेमिटी पर स्थित हैं, इसी कारण से इस क्षेत्र को भविष्य के बड़े इंडस्ट्रियल हब के विजन के साथ विकसित किया जा रहा है।

कई सेक्टर्स के प्रोडक्ट्स का हो सकेगा उत्पादन

मोबाइल कॉम्पोनेंट्स व इलेक्टॉनिक आइटम्स के निर्माण का कार्य तो इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में शुरू हो ही चुका है, इसके अतिरिक्त अन्य कई सेक्टर्स की भी निर्माण इकाइयों की संथापना व संचालन की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मोबाइल, पीसीबी, एसी, टीवी, वॉशिंग मशीन व एलईडी कॉम्पोनेंट्स जैसे मैनुफैक्चरिंग सेक्टर्स की निर्माण इकाइयां यहां पहले से ही बड़े स्केल पर प्रोडक्शन कर रही हैं। वहीं, अब इस क्षेत्र में इंडस्ट्रियल मशीनरी, कॉस्मेटिक्स, हेल्थकेयर, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, पीवीसी पाइप्स, फिटिंग्स, पाउडर व लिक्विड पेंट्स, इलेक्ट्रिक वायर तथा कॉपर ट्यूब्स व पाइप्स की निर्माण इकाइयों की स्थापना व संचालन की प्रक्रिया के लिए लीज डीड प्रॉसेस को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

तेजी से बढ़ रही है निर्माण व विकास प्रक्रिया

सीएम योगी के विजन अनुसार इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के विकास के लिए बनाई गई विस्तृत कार्ययोजना के क्रियान्वयन के जरिए इंडस्ट्रियल, कमर्शियल व रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को गति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल, इंडस्ट्रियल लैंड यूज के कुल 42 प्लॉट्स में से 17 बड़े प्लॉट्स आवंटित किए जा चुके हैं जबकि 25 प्लॉट्स की आवंटन प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाएगी। इसी प्रकार, रेजिडेंशियल के 6 व कमर्शियल के 7 प्लॉट्स की भी आवंटन प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा। प्रोजेक्ट टाउनशिप के अंतर्गत 240.22 एकड़ क्षेत्र में विभक्त 38 प्लॉट्स की भी आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। इसमें से 10 इंडस्ट्रियल प्लॉट्स की आवंटन प्रक्रिया को इसी माह पूर्ण कर लिया जाएगा।

Continue Reading

Trending