Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत-अमेरिका के अच्छे रिश्तों से चीन को खतरा नहीं : ओबामा

Published

on

obama comment on india-china relationship

Loading

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के साथ बढ़ते नजदीकी रिश्तों को लेकर चीन की चिंता को अनावश्यक करार दिया है। ओबामा ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत के साथ अमेरिका के संबंधों में कई ऐसे पहलू हैं, जो दोनों देशों को करीब लाते हैं, लेकिन इससे चीन को किसी तरह का खतरा नहीं है।

भारतीय मूल के अमेरिकी पत्रकार फरीद जकारिया को दिए इंटरव्यू में ओबामा ने कहा कि इसमें कोई कोई संदेह नहीं है कि भारत से जुड़े कई ऐसे पहलू हैं, जो हमें उसके करीब ले जाते हैं। खास तौर से लोकतंत्र का मुद्दा। कुछ मूल्य एवं आकांक्षाएं भी दोनों देशों में समान हैं, जैसा कि चीन के साथ नहीं है। यही वजह है कि यहां मुझे एक अपनेपन सा लगता है, जैसा कि मैं स्वयं महसूस करता हूं और मैं समझता हूं कि अमेरिकी नागरिकों को भी ऐसा ही लगता है।

ओबामा ने यह इंटरव्यू अपने दिल्ली प्रवास के दौरान दिया था, जब वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे। यह पूछे जाने पर कि उन्हें किस बात पर सबसे अधिक गर्व है, ओबमा ने कहा कि मुझे इस बात पर सबसे अधिक गर्व है कि हमने जिम्मेदारी के साथ इराक और अफगानिस्तान में दो युद्ध समाप्त किए।

भारत जैसे देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने सहित अन्य मुद्दों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने अमेरिका के बेहतरीन मूल्यों को भी प्रदर्शित किया। उन्होंने, “भारत में असीम संभावनाएं हैं। कभी-कभी हम इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन अब हम इस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि मैं समझता हूं कि भविष्य में हमारी समृद्धि और सुरक्षा इस बात से जुड़ने जा रही है कि हम 1.2 अरब महत्वाकांक्षी भारतीयों के साथ किस तरह का संबंध रखते हैं, जिनके मूल्य हमारे जैसे हैं।”

चीन के बारे में ओबामा ने कहा कि उन्हें भारत-अमेरिका के संबंधों को लेकर हैरानी है, वह भी ऐसे में जबकि कुछ समय पहले ही वह चीन के दौरे पर गए थे और वहां राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी मुलाकात सफल रही थी। उन्होंने कहा कि भारत के साथ अच्छे संबंधों के कारण चीन को किसी तरह का खतरा नहीं है। ओबामा ने कहा कि मुझे लगता है कि आज के दौर में ऐसे अवसर हैं कि सभी के लिए हितकर स्थितियां बनाई जा सके, जिसमें सभी देश सामान्य नियमों एवं मानकों से बंधे हों।

उन्होंने कहा कि अमेरिका का उद्देश्य अपने लोगों की समृद्धि बढ़ाना है, लेकिन दूसरों के खर्च पर नहीं, बल्कि साथ मिलकर और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी चर्चा इसी पर केंद्रित थी। बकौल ओबामा, “मैंने हमेशा इस पर जोर दिया है कि चीन के शांतिपूर्ण विकास में अमेरिका का हित है। यह हमारे लिए अच्छा है कि चीन अच्छा कर रहा है। लेकिन चीन का विकास दूसरों की हानि पर आधारित नहीं होना चाहिए।”

अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में UP के नवेंदु दूसरी बार बने सांसद

Published

on

Loading

लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव में कानपुर शहर के रहने वाले नवेंदु मिश्रा चुनाव जीत कर दूसरी बात सांसद बन गए हैं। उन्होंने लेबर पार्टी से ब्रिटेन के स्टाकपोर्ट सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। नवेंदु मिश्रा का परिवार खुशी से गदगद है। नवेंदु मिश्रा कानपुर के आर्य नगर निवासी हैं। उनका परिवार आर्य नगर में रहता है। लखनऊ में उनके सगे मौसेरे भाई उद्घोगपति नीलेंद्र पांडेय ने बताया कि नवेंदु मिश्रा के चाचा प्रभात रंजन मिश्रा मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। वहीं से वह 1998-99 में वह परिवार के साथ एक कंपनी में नौकरी करने ब्रिटेन चले गए थे। नवेंदु मिश्रा ने प्रारंभिक शिक्षा कानपुर में की। उन्होंने बताया कि लेबर पार्टी से नवेंदु मिश्रा ने एस्कॉर्ट सीट से जीत हासिल की है। शिक्षा पूरी करने के बाद ही वह लेबर पार्टी से जुड़ गए थे श। श्री पांडेय ने बताया नवेंदु मिश्रा ने शुक्रवार सुबह 5:00 बजे फोन कर चुनाव जीतने की सूचना दी और पिताजी से आशीर्वाद भी लिया।

नवेंदु ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ राजनीति शुरू की

नवेंदु मिश्रा ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर के राजनीति शुरू की राजनीतिक व्यस्तता की वजह से उन्होंने दो बार अपनी शादी रद्द कर दी। परिवार के लोग बताते हैं कि कोरोना कल के दौरान लखनऊ में रिश्ते का कार्यक्रम तय हुआ था। लड़की देखनी थी, लेकिन उस समय ब्रिटेन में चुनावी सरगर्मीयां शुरू होने के कारण वह कार्यक्रम रद्द कर वापस चले गए थे।

Continue Reading

Trending