Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

परमाणु समझौते के क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़े : मोदी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में बातचीत के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें दोनों नेताओं ने कई अहम सहमतियों पर जानकारी दी। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका, दोनों देशों के बीच हुए परमाणु समझौते के वाणिज्यिक क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मोदी ने कहा कि असैन्य परमाणु समझौता भारत-अमेरिका की आपसी समझ का केंद्रबिंदु है। भारत द्विपक्षीय निवेश संधि पर अमेरिका के साथ अपनी बातचीत फिर शुरू करेगा, क्योंकि दोनों देश मजबूत हो रहे हैं। मोदी ने कहा कि दोनों देशों में आर्थिक विकास पहले से मजबूत हो रहा है। हम द्विपक्षीय निवेश संधि पर बातचीत फिर से शुरू करेंगे। मोदी ने यह भी कहा कि भारत सामाजिक सुरक्षा समझौते पर भी अमेरिका के साथ चर्चा शुरू करेगा, जो अमेरिका में कार्यरत हजारों भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में शांति, स्थायित्व और समृद्धि के लिए हमारे संबंधों में बेहतरी जरूरी है। पिछले कुछ महीने में मैंने भारत-अमेरिका रिश्तों में नई ऊर्जा, विश्वास और उत्साह देखा है। परमाणु डील साइन होने के छह साल बाद अब हम इसमें व्यावसायिक सहयोग की ओर आगे बढ़ रहे हैं। दो देशों के बीच रिश्ते लीडरों के बीच की केमिस्ट्री पर ज्यादा निर्भर करते हैं।
वहीं बराक ओबामा ने भाषण की शुरुआत नमस्ते से की। ओबामा ने न्योते के लिए मोदी का शुक्रिया अदा किया ओबामा ने कहा कि मोदी से उनकी चाय पर चर्चा बेहद सार्थक रही। भारत और अमेरिका 21वीं सदी के दो अहम सहयोगी हैं। व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के दौरान हम संबंधों को नए स्तर पर ले जाने पर सहमत हुए थे।
ओबामा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर भारत से ज्यादा प्रभावी कोई दूसरा देश नहीं हो सकता। हम रक्षा और सुरक्षा में सहयोग को और गहराई तक ले जाने पर सहमत हुए हैं। हम भारत का सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य की दावेदारी के लिए समर्थन करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि हमने एक सफलता हासिल की है और हम असैन्य परमाणु ऊर्जा समझौते के पूर्ण क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। ओबामा ने कहा कि हमारे बीच एक सफलता मिली है और दोनों देश असैन्य परमाणु समझौते के पूर्ण क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इससे पहले करीब 2 घंटे बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा बाहर निकले। दोनों एक दूसरे के साथ काफी सहज नजर आ रहे थे। लॉन में टहलते टहलते दोनों ने गुफ्तगू की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों से अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चाय बनाई। काफी देर तक दोनों चाय पर चर्चा करते रहे।

नेशनल

राजस्थान की भजनलाल सरकार की बड़ी सफलता, आईपीएस ने डेटा जारी कर सराहा

Published

on

Loading

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार के 6 महीने पूरे हो चुके हैं। इन 6 महीनों में भजनलाल सरकार को एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, राजस्थान में बीजेपी सरकार आने के बाद फायरिंग के मामलों में कमी आई है। इसको लेकर आईपीएस दिनेश एमएन ने राजस्थान पुलिस को बधाई दी है।

आईपीएस दिनेश एमएन ने राजस्थान पुलिस को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “2024 की पहली छमाही में गोलीबारी की घटनाओं में कमी लाने के लिए राजस्थान पुलिस को बधाई। राजस्थान पुलिस के निरंतर प्रयासों से इस वर्ष अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटनाओं में हत्या और घायल होने की घटनाओं में भारी कमी आई है। Congratulations to Rajasthan Police..”

ADG क्राइम दिनेश एमएन ने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पिछले 4 वर्षों में फायरिंग के मामलों का डेटा जारी किया है। इस डेटा में बताया गया है कि 2023 के मुकाबले इस साल फायरिंग के मामलों में करीब 42 प्रतिशत की कमी देखी गई है। इस दौरान गोलीबारी के मामलों में हत्या और घायल होने की घटनाओं में भी भारी कमी आई है।

Continue Reading

Trending