Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

महिलाओं संग दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी : पिनरई

Published

on

Loading

त्रिशूर (केरल), 14 अगस्त (आईएएनएस)| केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सोमवार को कहा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने त्रिशूर में महिला कॉन्स्टेबलों की पासिंग आउट परेड में सलामी लेने के बाद कहा, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सरकार के हालिया कदम से स्पष्ट हो गया होगा कि हमारा रुख क्या है।

उन्होंने कहा, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, भले ही समाज में उनका कोई भी स्थान हो। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की गई है और केरल में वर्तमान समय में जो भी हुआ, उससे यह स्पष्ट है।

मलयालम सुपरस्टार दिलीप को एक अभिनेत्री को अगवा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक प्रमुख टीवी चैनल के न्यूज एंकर को एक महिला कर्मचारी द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद जेल में डाल दिया गया। ऐसे ही आरोप को लेकर एक व्यवसायी को भी जेल में डाल दिया गया।

Continue Reading

नेशनल

पॉलीटिशियन का बेटा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेती बाड़ी करेगा: लवली आनंद

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर शिवहर सांसद लवली आनंद का बड़ा बयान सामने आया है। आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने कहा कि पॉलीटिशियन का बेटा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेती बाड़ी करेगा?
लवली आनंद का कहना है कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं कि नीतीश कुमार अपने बेटे को राजनीति में लाने चाहते हैं या नहीं, लेकिन अगर वो ऐसा करते हैं तो उनका स्वागत है।

शिवहर सांसद लवली आनंद ने आगे कहा कि जब एक वकील का बेटा वकील बनता है और डॉक्टर का बेटा डॉक्टर तो नेता को बेटा नेता बने तो इसमें बुराई क्या है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शनिवार को एकबार फिर राजधानी दिल्ली आ रहे हैं। नीतीश कुमार यहां जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे।

दिल्ली में आयोजित जेडीयू की इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार से पार्टी के तमाम नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसको लेकर जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि दिल्ली में कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक होनी है। इस बैठक में देश के वर्तमान राजनीतिक परिद्रश्य की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी स्ट्रेटेजी तैयार की जाएगी।

 

Continue Reading

Trending