पंजाब के लुधियाना स्थित कोर्ट में हुए ब्लास्ट से जुडी एक अहम जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि बम विस्फोट में मारा गया एक व्यक्ति ही हमलावर था। हैरान करने वाली बात ये उजागर हुई है कि हमलावर एक पूर्व पुलिसकर्मी था। सूत्रों ने जानकारी दी, ‘पंजाब के लुधियाना में कोर्ट में हुए बम विस्फोट में मारे गए शख्स की पहचान हो गई है। माना जा रहा है कि वो ही बम हमलावर था।’

बता दें कि हमलावर पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल था। उसे साल 2019 में पोस्ट से बर्खास्त कर दिया गया था। वो ड्रग तस्करी के केस में भी शामिल था, जिसके चलते उसे 2 साल जेल में बिताने पड़े। सूत्रों के मुताबिक उसे सितम्बर में रिहा किया गया था। उसके सिम कार्ड और डोंगल के ज़रिए उसकी पहचान की गई। शख्स का नाम गगनदीप सामने आया है और उसके परिवार वालों ने भी शव की पहचान कर ली है।

इस मामले में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि ‘यह संभावना है, क्यूंकि लुधियाना में धमाका उस वक्त हुआ, जब मोहाली में मजीठिया के केस की सुनवाई चल रही थी। इन दोनों के तार जुड़े हो सकते हैं, लेकिन ये जांच का विषय है। धमाके में घायल छह अन्य लोग खतरे से बाहर हैं। मोहाली में उस केस की सुनवाई चल रही थी, जिसमें अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही थी।’