गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर देर रात हमला हुआ। इसके बाद एटीएस ने जांच की कमान संभाल ली। बता दें कि हमला अहमद मुर्तजा अब्बासी ने किया। एटीएस व पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची और उसके पिता व अन्य परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। एटीएस उसका विदेशी कनेक्शन भी तलाश रही है। वह पता कर रही है कि आरोपी के पास पासपोर्ट था या नहीं। कभी वह विदेश गया था या नहीं। साथ ही उसके मोबाइल व लैपटॉप के आईपी एड्रेस से विदेशी लोगों से बातचीत या फंडिंग आदि की जांच भी कर रही है। आरोपी कौन-कौन सा एप मोबाइल व लैपटॉप में यूज करता था, इसकी भी जांच हो रही है। वहीं, घटना की सूचना एनआईए को भी दे दी गई है।
आतंकी कनेक्शन या दंगे की साजिश, गहराई से जांच शुरू
जांच की जा रही है कि घटना में आतंकी कनेक्शन या इसके जरिए दंगा कराने की साजिश तो नहीं थी। इससे पहले गोरखपुर में आतंकी संगठन सीरियल ब्लास्ट कर आ चुके हैं, इस वजह से एटीएस इसे गंभीरता से ले रही है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि सीएम अक्सर कानून व्यवस्था तथा एक भी दंगा न होने का जिक्र करते रहते हैं, इसलिए दंगे की साजिश के बिंदु पर जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने आईआईटी आइटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
कानून-व्यवस्था के नाम पर मुख्यमंत्री को घेरने की चौरीचौरा में रची गई थी साजिश
पुलिस और अन्य एजेंसियां इस बिंदु पर भी जांच कर रही हैं कि कहीं मुख्यमंत्री को कानून-व्यवस्था के नाम पर घेरने के लिए बड़ी साजिश तो नहीं थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के दिन चौरीचौरा थाना क्षेत्र में उपद्रव कराकर दंगा कराने की साजिश रची गई थी। फिलहाल, एटीएस, पुलिस व एलआईयू एक-एक बिंदु पर जांच कर रही हैं।
जानिए पूरा मामला
मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही गोपाल गौड़ और अनिल पासवान पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस वजह से दोनों जवानों के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक गोरखनाथ मंदिर परिसर में जबरन घुसना चाहता था, लेकिन सिपाही ने उसे धर दबोचा। आरोपी हमलावर का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है। मंदिर में घुसने के दौरान आरोपी अल्ला-हू-अकबर का नारा लगा रहा था। सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर उसने आनन-फानन में चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। अप्रत्याशित घटना होने के बावजूद मौके पर तैनात दूसरे सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी युवक पर काबू पाया।