इन दिनों मार पीट की खबरें हर दिन उजागर होने लगी हैं। रोड रेज तो मानो आम बात हो गयी हो। लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ रहा है कि मामूली बातों पर भी लोग अपना आपा खो देते हैं और मार पीट पर उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक व्याख्या बदायू में देखने को मिला। यहां सड़क पर दो व्यक्तियों में जम कर मार पीट हुई। आस पास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे।
आपको बता दें कि बदायू में ई रिक्शा चालक की गुंडई देखने को मिली है। कहा जा रहा है कि मानो ई रिक्क्षा चालकों कि गुंडई इन दिनों चरम पर है। यहां ई रिक्शा चालक ने एक बाइक सवार को बीच रोड पर जम कर पीटा। बाइक सवार को साइड न देने पर दोनों पक्षों में बहस हुई थी। बस इसके बाद ही ई रिक्सा चालक ने बाइक सवार को पीटना शुरू कर दिया। दोनों लोगों के बीच खूब लात-घूसे चले।
इस बीच पुरे घटनाक्रम का वीडियो पास खड़े किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद ही ये वीडियो वायरल हो गया। बता दें कि ये पूरा मामला सदर कोतवाली के नगर पालिका परिषद् के पास का है।