मुस्लिम महिलाओं का बलात्कार करने की खुली धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि को यूपी पुलिस ने धर लिया है। उसकी गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब उसकी बेहद भद्दी टिप्पणी के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन बुधवार 13 अप्रैल को भी जारी रहा। यूपी के सीतापुर में विवादित बयान देने वाले महंत बजरंगमुनि को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कसमंडा सीएससी पर महंत का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Uttar Pradesh | Mahant Bajrang Muni Das arrested for his controversial remarks on Muslim women. He will be presented in the court soon: RP Singh, Sitapur SP pic.twitter.com/ymwwoTgjbw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2022
‘घर से उठाकर बलात्कार करूंगा’
बजरंग मुनि ने एक बेहद ही घिनौनी टिप्पणी बीती 2 अप्रैल को दी थी। हालांकि इस पर हंगामा 8 अप्रैल को शुरू हुआ, जब आरोपी महंत का वीडियो वायरल हुआ। इसमें वो उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की एक मस्जिद के सामने कार में बैठे लंबी-लंबी हांक रहे थे। लेकिन बड़बोलेपन में बजरंग मुनि ने हद पार कर दी। अपने भक्तों की मौजूदगी में उन्होंने कहा था,
‘यहां पास में कहीं सूअरों (यानी मुसलमानों) का गांव है। मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपए इकट्ठा किए हैं। मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूं कि अगर इस इलाके में तुमने कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर बलात्कार करूंगा। जिस सूअर बाड़े में 28 लाख रुपए इकट्ठा हैं, उस सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम रहोगे।’
The Sitapur police on Friday filed a case against Mahant Bajrang Muni Das over his viral video in which he can be heard giving rape and kidnapping threats to Muslim women. #uppolice #sitapur #up #bjp #rss #modi #yogiadityanath #HijabControversy #violence #ArrestBajrangMuni pic.twitter.com/kCjZvAIqPY
— NewsHamster (@NewsHamster1) April 8, 2022
हैरानी केवल इस टिप्पणी को लेकर नहीं थी, बल्कि पुलिस के रवैये पर भी थी जो उस समय वहीं मौजूद थी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि जब महंत बजरंग मुनि मुस्लिम समाज और उनकी महिलाओं के लिए बेहद घटिया बातें कह रहे थे, उस दौरान उनकी गाड़ी की बगल में ही यूपी पुलिस का एक जवान मौजूद था। लेकिन ना ही उसने ना किसी और ने महंत को रोकने की कोशिश की।
मामले ने तगड़ा तूल पकड़ा तो महंत बजरंग मुनि दास को एहसास हो गया कि उन्होंने सीमा लांघ दी है। ऐसे में उन्हें माफी मांगनी पड़ी। सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें वो बोल रहे थे,
https://twitter.com/itsmeFSL/status/1512462138186829825?s=20&t=lcOgOe_ib9xP6RSgxr4Frg
‘सभी माताओं बहनों से मैं क्षमा मांगते हुए कह रहा हूं, मेरा जो वीडियो वायरल हो रहा है उससे अगर किसी की आत्मा को ठेस पहुंचती है तो उसके लिए मुझे क्षमा करें। मैं सम्पूर्ण नारी जाति का सम्मान करता हूं।’ पुलिस द्वारा महंत को गिरफ्तार करने के बाद जेएम फर्स्ट के कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।