नई दिल्ली। 18 नवंबर की सुबह मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में ट्रॉली बैग में मिली युवती की लाश बीसीए छात्रा आयुषी (BCA student Ayushi) की थी। आयुषी की गोली मारकर हत्या की गई, फिर उसके शव को यमुना एक्सप्रेस की सर्विस रोड पर ट्रॉली बैग में पैक कर फेंक दिया गया। आयुषी का हत्यारा उसका पिता नीतीश है।
यह भी पढ़ें
Shraddha Walkar murder: पुलिस ने हत्या के सीन को किया रीक्रिएट
महिला वकील से शादी करने बरेली आया फर्जी दरोगा पकड़ा गया, युवती के सवालों से खुली पोल पट्टी
पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात पूछताछ में पिता ने बेटी की हत्या करने की बात कबूल की। मामले में घर वालों ने बेटी की गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई थी। जब पुलिस मृत छात्रा के घर पहुंची तो उसका पिता वहां नहीं था। बाद में पुलिस ने उसे खोज लिया।
देर रात ही पुलिस की टीम ने हत्या स्थल और लाश को ले जाने में इस्तेमाल की गई कार, हथियार से गोली चलाई गई थी, उसे अपने कब्जे में लेने आदि कार्य में जुट गई। इसके 48 घंटे में ही पुलिस मृतका के घर तक पहुंच गई।
मृतका की पहचान रविवार की देर शाम मां और भाई ने की थी। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है। हालांकि शुरुआत में ही पुलिस को अंदेशा हो गया था कि हत्यारोपी पिता ही है। हत्या ऑनर किलिंग में किया जाने की संभावना बताई जा रही है हालांकि अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
खास बात यह भी है कि आयुषी 17 नवंबर को ही लापता हो गई थी, इसकी कहीं भी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई थी। वहीं, हत्या के बाद पिता भी घर से कहीं चला गया था। अनुमान है कि पुलिस आज इस पूरे घटनाक्रम से सब पहुलओं से पर्दा उठाएगी।
आयुषी के पिता नीतीश मूल रूप से गोरखपुर जिले के गांव सुनारी का रहने वाला है। वह कई वर्षों से दिल्ली के गांव मोड़ बंद में परिवार के साथ रह रहा है। नीतीश की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। वहीं आयुषी बीसीए की छात्रा थी।
12 घंटे तक घर में रखी रही लड़की की लाश
सूत्रों के अनुसार, आयुषी की हत्या 17 नवंबर दोपहर को ही कर दी गई थी। इसके बाद उसके शव को घर पर ही रखा गया। यह सबकुछ परिवार के अन्य सदस्यों के सामने ही हुआ। रात का इंतजार किया गया और पिता ट्रॉली बैग में बेटी की लाश लेकर निकला। रास्ते में लाश फेंकने का मौका नहीं मिला। देर रात मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर आकर उसने बैग को फेंक दिया।
BCA student Ayushi, dead body of BCA student Ayushi, BCA student Ayushi latest news,