भारत में जुआ खेलना गैर कानूनी है। इस गोरख धंधे से अपराध जगत जुड़ा हुआ है। अंडरवर्ल्ड डॉन और गुंडे इस अवैध धंधे से अपनी जेबें भरने का काम करते हैं। गैर कानूनी होने के बाद भी देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे अब भी खेला जाता है। आम तौर पर इसे किसी बंद या ख़ुफ़िया जगह पर खेलते हैं, जहां ज़्यादा लोगों को इसकी जानकारी न लग सके। यहां जुआड़ी जमा होते हैं, दरियां बिछती हैं, जुआन खिलवाने वाले आते हैं, नोटें निकलती हैं, दांव लगते हैं, ताश के पत्ते निकलते हैं और शुरू हो जाता है देशी कसीनो का गोरख धंधा। इस अवैध धंधे का पुलिस अक्सर भांडा फोड़ करती है। अब इसी कड़ी में एक और देशी कसीनो से पर्दा उठा है।
आगरा से पुलिस ने इस गैर कानूनी धंधे को चलाने वाले आकाओं को धर दबोचने की तैयारी में लगी है। जुए के फड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। बीते कई दिनों से झाड़ियों के बीच पेडों की छांव तले जुए का फड चल रहा था। जुए के फड़ पर दर्जनों जुआरी दांव लगाते दिखाई दिए। वायरल वीडियो में जमकर दाव दिख लगते दिख रहे हैं।
सवाल ये है कि आखिर किस की शह और संरक्षण में जुए का गोरख धंधा चल रहा था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। वायरल वीडियो थाना बाह क्षेत्र के यमुना किनारे गांव झाड़े की घड़ी का बताया जा रहा है।