गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम का सदर बाज़ार बीते बुधवार को अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा। यहां स्थानीय भाजपा नेता सुखबीर खटाना की एक कपड़ा शोरूम में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। CCTV में कैद पांच अज्ञात हमलावरों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब सुखबीर कपड़े की खरीदारी के लिए एक शोरूम आए हुए थे।
बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही सुखबीर के ताक में बैठे हुए थे और उनके आते ही हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसा दी। वहाँ कई अन्य दुकानदार और कर्मचारी भी थे जो अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
क्षेत्र के थाना प्रमुख दीपक सहारन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल शख्स को अस्पताल ले गई, हालाँकि सुखबीर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस सदर बाजार के पास गुरुद्वारा रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि सुखबीर सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष थे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी बताए जाते थे। खबरों के मुताबिक शहर के पास रिठोज गांव से वह जिला परिषद चुनाव की भी तैयारी कर रहे थे।