रांची। झारखंड में लगातार रेप और हत्या की खबरें आ रही हैं। गुरुवार की शाम भाई के दोस्त के साथ पुराना चाईबासा एयरपोर्ट घूमने गयी 26 वर्ष की सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से दस युवकों ने गैंगरेप किया। घटना गुरुवार देर शाम की है।
यह भी पढ़ें
झारखंड के मंत्री ने रखा अपनी सरकार का पक्ष, केंद्र से की यह मांग
दिल की बीमारियों को दूर रखेंगे ये 7 उपाय
नाजुक हालत में युवती का इलाज चाईबासा सदर अस्पताल में चल रहा है। बदमाशों ने युवती और उसके भाई के दोस्त के साथ लूटपाट भी की और दोनों को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इधर, वारदात के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मामले में युवती के बयान पर मुफस्सिल थाने में 10 अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
युवती प्रतिष्ठित कंपनी में है इंजीनियर
युवती द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह एक प्रतिष्ठित कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और फिलहाल घर पर रहकर काम कर रही है। गुरुवार देर शाम भाई के दोस्त के साथ स्कूटी से पुराना चाईबासा एयरपोर्ट घूमने गयी थी।
इस दौरान नौ-दस युवक आ धमके और उन लोगों से पूछा कि यहां क्या कर रहे हो? इसके बाद उक्त लड़कों ने स्थानीय भाषा में आपस में कहा कि आज दोनों को यहां से जाने नहीं देना है। यह कह युवकों ने उनपर हमला कर दिया और मारपीट कर मोबाइल, एटीएम, पर्स, कैश आदि लूट लिये।
इसके बाद युवती को उसके भाई के दोस्त के सामने खींच कर कुछ दूरी पर सुनसान जगह ले गए और उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। युवती मदद को चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
वारदात के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए। किसी तरह वह स्कूटी चला एयरपोर्ट के पास स्थित किराना दुकान पर पहुंची। यहां दुकानदार से फोन लेकर दोस्त से बात की। दोस्त ने उसे वहीं रुकने को कहा।
जान बचाकर भागा साथी
मारपीट के दौरान पीड़िता का साथी किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला और मुफस्सिल थाना पहुंच घटना की जानकारी दी। रात लगभग 8.45 बजे वह पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचा, जिसके बाद पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुफस्सिल के थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने कहा घटना की छानबीन की जा रही है। दस अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पीड़िता की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के साथ शुक्रवार को न्यायालय में 164 का बयान कलमबंद कराया गया है।
gang-raped in jharkhand, gang-raped in jharkhand news, gang-raped in jharkhand latest news,