कानपुर। उप्र के कानपुर में कल शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने निकली भीड़ और इसका विरोध करने वालों के बीच हुए टकराव के बाद शनिवार को भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है।
इस बीच खबर आ रही है कि घटना के मास्टरमाइंड जफर हाशमी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। जफर हाशमी की गिरफ्तारी को लेकर चल रही चर्चाओं को देखते हुए चमनगंज में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
हाशमी के संगठन के साथ बंद की कॉल देने वाले सहयोगी संगठनों के मुखिया भी भूमिगत हो गए हैं। उपद्रवियों की गिरफ्तारियों के बाद भी तनाव बरकरार है। चौराहों और मुख्य मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मुख्य घटनास्थल नई सड़क पर कुछ दुकानें दोपहर बाद खुल सकीं। चमड़ा मंडी, रेडीमेड बाजार पूरी तरह खुल गया। तलाक महल, चमनगंज और बेकनगंज में आंशिक रूप से दुकानें खुली।
मुख्य मार्गो पर बीच-बीच भारी पुलिस बल तैनात कर निगरानी की जा रही है। बड़ी संख्या में लोगों ने गिरफ्तारी के भय से दुकानें नहीं खुली हैं। पुलिस रूट मार्च भी कर रही है।
बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के बा उनकी गिरफ्तारी को लेकर कानपुर में कल शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने निकली भीड़ और इसका विरोध करने वालों के बीच टकराव हो गया था.
जिसमे पत्थर बाजी व फायरिंग की घटनाएं भी हुई थी। मामले को लेकर सीएम योगी के तेवर कड़े दिखे। सीएम ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी, उन पर गैंगेस्टर लगाने, रासुका लगाने, संपत्ति जब्त करने व बुलडोज़र चलने जैसे कड़ी करवाई करने की बात कही थी। मामले में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।