अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राजस्थान शाखा ने अभिनेत्री कंगना रनौत की 1947 में भारत की स्वतंत्रता को ‘भीक’ (भिक्षा) बताने वाली टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई हैं। कंगना रनौत के खिलाफ जयपुर, जोधपुर और चुरू समेत राजस्थान के विभिन्न जिलों में शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत में कहा गया है कि अभिनेता ने अपने बयान के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लोगों का अपमान किया, जो “देशद्रोह की श्रेणी” के अंतर्गत आता है। इसमें आगे कहा गया है कि रनौत का बयान एक सार्वजनिक मंच से “जानबूझकर उठाया गया कदम” था, जिससे भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
पीटीआई ने बताया कि जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई थी और जांच के लिए ले लिया गया है। जयपुर कोतवाली एसएचओ ओमप्रकाश ने कहा कि महिला कांग्रेस की एक पदाधिकारी ने इस संबंध में शिकायत दी है और इसकी जांच की जा रही है। गुरुवार को एक कार्यक्रम में, कंगना रनौत ने कथित तौर पर कहा था कि 1947 में जो स्वतंत्रता मिली थी, वह ‘भीक’ (भिक्षा) के अलावा और कुछ नहीं थी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को 2014 में आजादी मिली जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई।