श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में एक साधु का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बता दें कि वृंदावन के रहने वाले देव मुरारी बापू सहित चार लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, अभद्र भाषा और चौथ वसूली का मुकदमा वृंदावन कोतवाली में दर्ज है। जब बुधवार को देव मुरारी बापू को वृंदावन कोतवाली पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पहुंचीं तो देव मुरारी बापू हाथ में चाकू लेकर खड़े हो गए और पुलिस को आत्महत्या करने की धमकी देने लगे। वो सीएम योगी तक तो टारगेट करने लगे। उनके ये तेवर देख वहां आए पुलिसकर्मी भी सहम गए।
खुद पर लगे आरोपों को बताया गलत
पुलिस को देखकर देव मुरारी बापू ने अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया और बालकनी में जाकर खड़े हो गए। मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों से अपनी बालकनी में खड़े होकर ही बात करते हुए देव मुरारी बापू ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया और पुलिस पर ही आरोप लगाते हुए अपने साथ अनहोनी की आशंका जताते रहे। काफी प्रयासों के बाद वो नीचे आने को तैयार हुए।
आत्महत्या करने की दी धमकी, चाकू ले कर किया हंगामा
बता दें कि महिला द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद बुधवार को पहला मोड़ उस समय आया जब देवमुरारी बापू ने सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट कर कहा है कि वह बुधवार दोपहर 2 बजे अपने आवास के बाहर मीडिया के सामने आत्महत्या करेंगे। इसके लिए वह एक सुसाइड नोट भी जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। गलत तरीके से फंसा कर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने देव मुरारी बापू को बमुश्किल हिरासत में लिया और पुलिस की जीप में जबरन बिठाकर कोतवाली ले आए।