नई दिल्ली। दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में नए तथ्य लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में पुलिस द्वारा बरामद की गई कुछ हड्डियों के नमूने श्रद्धा के पिता के डीएनए से मेल खा गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे श्रद्धा के ही थे। इन्हें दिल्ली पुलिस की टीम द्वारा महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से इकट्ठा किया गया था।
उल्लेखनीय है कि आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार की। उनसे शव के करीब 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखा और महीनों तक उन्हें अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाता रहा।
आफताब अभी पुलिस गिरफ्त में है। सबूत जुटाने के लिए पुलिस आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करा चुकी है। टेस्ट के दौरान की गई पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
आरोपित आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में हत्या का जो राज उगला उसके मुताबिक आफताब के कई लड़कियों से संबंध थे, उसकी यह करतूतें श्रद्धा को पता चल गई थीं। इस पर आफताब ने श्रद्धा पर भी अन्य लड़कों से संबंध होने का आरोप लगा दिया, इसे लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा हो रहा था। रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर आफताब ने हत्या की साजिश रच डाली और उसने श्रद्धा की बड़ी बेरहमी से ह्त्या कर दी।
गिरफ्तारी के बाद आफताब ने यह भी कहा था कि श्रद्धा उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। श्रद्धा की इस जिद से वह तंग आ चुका था, इसलिए उसने एक योजना के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
New revelation in Shraddha murder case, latest update in Shraddha murder case, Shraddha murder case news, Shraddha murder case latest news,