दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बीटा-2 कोतवाली पुलिस और दो शॉर्प शूटरों के बीच बुधवार को चुहड़पुर अंडरपास के पास मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक 50 और एक 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हुआ है। हालांकि, बदमाशों की गोली से बीटा-2 कोतवाली प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक, एक पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों के ऊपर लूट, हत्या और हत्या के प्रयास आदि के 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी एक बाइक पर सवार होकर दो शॉर्प शूटर चुहड़पुर अंडरपास के पास आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम वहां सक्रिय हो गई। उसी दौरान पुलिस को एक बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों की गोली बीटा-2 कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत समेत तीन पुलिसकर्मियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी। इससे तीनों बाल-बाल बच गए।
दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली
पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान ग्रेटर नोएडा के गुर्जर डेयरीन निवासी कौशेन्द्र और डेरीन कामबक्सपुर निवासी भोला उर्फ सुमित पंडित घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि कौशेंद्र पर 50 हजार और भोला पर 25 हजार का इनाम घोषित है। दोनों की ग्रेटर नोएडा पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। दोनों बदमाशों ने नॉलेज पार्क थाना एरिया में ही अपने साथियों के साथ मिलकर एक मकान और दुकान पर 20 से 25 हजार राउंड फायर की भी घटना को अंजाम दिया था।