चोरों को चोरी करते हुए देखना और सुन्ना एक आम बात है। पुलिसवालों की ड्यूटी होती है चोरों को पकड़ना और चोरी की वारदातों पर रोक लगाना। देश में लग़भग हर दिन किसी न किसी कोने में चोरिया होती ही हैं। पर जब पुलिस वाले ही चोर बन जाएं तो कौन दबोचेगा चोरों को, आखिर कैसे रुकेंगी चोरी की घटनाएं ?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक पुलिस अफसर चोरी करता हुआ दिख रहा है। जी हाँ, आपको जान कर अचम्भा हो जाएगा की इस पुलिस वाले ने रोड पर खड़ी एक बाइक को चुराने की कोशिश की। ये पुलिसवाला पहले तो उस बाइक पर बैठा हुआ नज़र आता है। वो किसी तरह से बस बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश करता है। वो किसी और गाड़ी की चाभी की मदद से उसे स्टार्ट करने में कामियाब हो जाता है।
जैसे ही बाइक स्टार्ट होती है, वो उसका स्टैंड हटा कर उसपर बैठ कर उसे ले जाने ही वाला होता है की तभी वहां कुछ लोग आ कर उसे रोकते हैं। वो कहते हैं ना, चोरी छुपाए नहीं छुपती, पुलिसवाले को रोकने वाले लोग और कोई नहीं बल्कि उस बाइक के असली ओनर मालूम होते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ज़ोरों से ट्रेंड कर रहा है। इससे पुलिस प्रशासन और यूपी पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
