बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्मों को देखने के लिए लोगों में खास क्रेज रहता है। हाल ही में उनकी फिल्म अंतिम रिलीज हुई। ‘अंतिम’ का टिकट खरीदने से मना करने पर एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। वारदात दिल्ली के मध्य जिले की चांदनी महल थाना की है। पुलिस ने आरोपी सैयद जियाउद्दीन को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से पीड़ित का पर्स और खून लगा चाकू भी बरामद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक सलमान खान की मूवी ‘अंतिम’ डिलाइट सिनेमा हॉल में देखने पहुंचा था। तभी वहां पर सैय्यद जियाउद्दीन भी पहुंचा और उसने अजय से कहा कि वो उसके लिए भी एक टिकट खरीदें।उसने जैसे ही टिकट खरीदने से मना किया तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसका पर्स लूट लिया और मौके से भागने लगा।
टिकट ना खरीदने पर जियासुद्दीन ने चाकू मारने की धमकी दी। हमलावर ने अजय की कमर पर चाकू मारा। इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला कि सैय्यद जियाउद्दीन एक शातिर बदमाश है, इसके खिलाफ लूट और झटपटामारी के करीब 26 मामले दर्ज हैं और 5 साल जेल में रहने के बाद कुछ वक्त पहले ही बाहर आया है।