Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

रक्षाबंधन पर पुराने गिफ्ट नहीं, अपने भाई-बहन को दें ये स्मार्ट गैजेट्स

Published

on

Loading

भाई बहन के रिश्ता सबसे प्यार रिश्ता होता हैं। 03अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। रक्षाबंधन के त्योहार का हर भाई बहन को बेसब्री से इंतजार होता हैं। इस दिन हर बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। और हर भाई अपनी बहन को कोई-न-कोई गिफ्ट देता है। सभी भाई अपनी बहनों को खुश करने के लिए उनके लिए गिफ्ट लेने के बारे में सोच रहे होंगे। इसलिए आपको यहां पर गैजेट्स के बारे में बता रहे है जो लड़कियों के लिए बहुत ही काम के है। साथ ही ये आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे।

स्मार्ट लॉकेट- ये कोई साधारण लॉकटे नहीं है, बल्कि मुश्किल घड़ी में आपकी बहन की हिफाज़त करने वाला जादुई लॉकटे है। दरअसल, इसके पीछे एक बटन है जिसपर क्लिक करके वो अपनों तक इमरजेंसी की हालत में मैसेज भेज सकती है। साथ ही इस लॉकेट के जरिए लाइव लोकेशन भी शेयर किया जा सकती है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है और इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है।

 

हॉट-स्पॉट डिवाइस – जियो फाई हॉट-स्पॉट डिवाइस भी अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है। इनके जरिए घर या बाहर इंटरनेट का यूज़ आसानी से किया जा सकता है। यदि आपकी बहन इंटरनेट पर ज़्यादा समय बिताती है तो उसके लिए ये गिफ्ट बेस्ट है। एक हजार की कीमत वाली इस डिवाइस को मोबाइल वाई-फाई राउटर कह सकते है।

पावरबैंक – कभी लाइट चली जाए या ट्रैवलिंग के दौरान यदि पावरबैंक पास रहेगा तो मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज की समस्या नहीं आएगी। आप अपनी बन को पावरबैंक गिफ्ट कर सकते हैं, यात्रा के दौरान यह उसके बहुत काम आएगी।

ब्लूटूथ स्पीकर – अगर आपकी बहन म्यूजिक की शौकीन हैं आप उसे ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन बाजार में आपको एमआई, जेबीएल, वंडरबूम, फ्लिप्स जैसी कंपनियों के ब्लूटूथ स्पीकर्स आसानी से मिल जाएंगे। ये बहुत मंहगे भी नहीं होते।

फिटनेस बैंड – यदि आपकी बहन फिटनेस फ्रीक है तो ये उसके लिए बिल्कुल सही तोहफा होगा। फिटनेस ट्रैकर बैंड देखकर यकीनन वो बहुत खुश हो जाएगी. फिटनसे बैंड आपको किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएंगे।

वीआर हेडसेट – अगर आपकी बहन मोबाइल पर फिल्म या वीडियो की शौकीन हैं तो आप उन्हें वर्चुअल रियलिटी हेडसेट गिफ्ट दे सकते हैं।वीआर हेडसेट आजकल काफी ट्रेंड में भी हैं।

ब्लूटूथ हेडफोन – यदि आपकी बहन फोन पर ज़्यादा देर बात करती है या गाने सुनती हो उसे ब्लूटूथ हेडफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में सैमसंग, जेबीएल, स्नाइजर और बॉट जैसी कंपनियों के ब्लूटूथ हेडफोन मौजूद है, आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी ले सकते हैं।

गूगल क्रोम कास्ट – अगर आपकी बहन के घर में स्मार्ट टीवी है तो आप उन्हें गूगल क्रोम कास्ट भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी मदद से वे अपने फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकती है और फोन में मौजूद मनचाहे वीडियो टीवी पर देख सकती है।

किंडल – अगर आपकी बहन को पढ़ना अच्छा लगता है तो किंडल उसके लिए बेस्ट गिफ्ट होगा। इसकी बैटरी भी बढ़िया चलती है और कई अच्छी किताबें भी इस पर फ्री में उपलब्ध है।

ये है रक्षाबंधन गिफ्ट – तो इस बार के रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए अपनी स्मार्ट बहन को दीजिए ये स्मार्ट गिफ्ट्स।

 

#rakshabandhan #rakhi #brother #sister

 

 

Success Story

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending