मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर ली है। नताशा फैशन डिजाइनर हैं। लंबे समय से वरुण नताशा को डेट कर रहे थे। दोनों ने अलीबाग के द मेंशन रिजॉर्ट में सात फेरे लिए। कोरोना वायरस महामारी की वजह से शादी केवल करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को न्यौता दिया गया था।
शादी के बाद खुद वरुण धवन ने अपनी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। नताशा और वरुण साथ में ही पढ़ा करते थे। शादी की सभी रस्में रिजॉर्ट में बड़े ही धूमधाम से हुई। इसके बाद वरुण ने बाहर खड़ी मीडिया के लिए खुद लड्डू भेजे।
2 फरवरी को रिसेप्शन
View this post on Instagram
कोरोना महामारी की वजह से वरुण की शादी में बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया था। अब 2 फरवरी को वरुण और नताशा रिसेप्शन देने वाला है। सूत्रों के मुताबिक रिसेप्शन में कई बड़ी फिल्मी हस्तियां नजर आ सकती है।