नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ओर से निकाली गई रैली में हुई हिंसा में 300 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। हिंसा पर काबू पाने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अब तक 22 एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
इस बीच भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने दीप सिद्धू पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने और गुमराह करने का आरोप लगाया। दरअसल, ट्रैक्टर परेड के दौरान दीप सिद्धू का एक वीडियो सामने आया था जिसके बाद किसान संगठनों ने उन पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है। लाल किले पर षणयंत्र रचने के आरोप लगने के बाद उनकी तस्वीर सनी देओल के साथ वायरल होने लगीं।
सनी देओल ने दी सफाई
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
जय हिन्द— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021
दीप सिद्धू पर आरोप लगने के बाद बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल ने ट्विटर पर साफ कर दिया है कि उनका दीप से कोई संबंध नहीं है। 26 जनवरी की रात सनी ने ट्वीट किया, ‘आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नहीं है. जय हिंद।’