मुंबई। परिणीति चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘साइना’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर महज कुछ ही समय में दर्शकों का प्यार मिलने लगा है।
ट्रेलर लॉन्च होने के महज कुछ ही समय में यूट्यूब पर इसे 25 हजार लाइक्स मिल गए हैं। कुछ ही देर में ट्रेलर को 25 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में न सिर्फ कई अच्छे डायलॉग्स देखने को मिल रहे हैं जबकि कई सीन्स भी दिल की छू रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया है। फिल्म को 26 मार्च को रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर के सामने आने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया है।
बता दें कि साइना का किरदार पहले श्रद्धा कपूर निभाने वाली थी लेकिन कुछ वजहों से बात नहीं बन सकी और यह प्रोजेक्ट परिणीति को मिल गया।