मुंबई। बॉलीवुड एक्टर एजाज़ खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आठ घंटे तक पूछताछ के बाद एनसीबी ने ये कार्रवाई की।
इससे पहले मंगलवार को एजेंसी ने एजाज के कई ठिकानों पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि ड्रग पेडलर शादाब बटाटा के पकड़ में आने के बाद एजाज का नाम सामने आया था जिसके बाद एनसीबी ने लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह पहला मौका नहीं है जब अभिनेता किसी विवाद में घिरे हैं। इससे पहले भी कई बार उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। एजाज खान बिग बॉस के सातवें सीजन का हिस्सा रहे थे। शो में वह अपने एक साथी कंटेस्टेंट के साथ मारपीट करने को लेकर सुर्खियों में आ गए थे।
बता दें कि इससे पहले एजाज फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के मामले में भी गिरफ्तार हो चुके हैं। गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे एजाज खान ने फिल्मों के साथ साथ टीवी शोज में भी काम किए हैं।
2007 में उन्होंने सीरियल निम्बो का से डेब्यू किया था। इसके बाद वह श्शश…कोई है, कहानी हमारे महाभारत की, दीया और बाती सहित अन्य सीरियल में नजर आए।