नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) नेता एचडी देवगौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। टेस्ट में उनकी पत्नी चेन्नामा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पूर्व पीएम ने बताया कि उनकी पत्नी व उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर दिया है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने बुधवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरी पत्नी चेन्नामा और मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
हम दोनों और अन्य परिवार के सदस्य सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि बीते कुछ दिनों में जो भी हमारे संपर्क में आया है, वो खुद का टेस्ट करवा ले। कोई भी पार्टी कार्यकर्ता पैनिक ना करे।’