लखनऊ। देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में भी अब इसका असर दिखने लगा है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर काबू पाने के लिए यूपी की योगी सरकार ने कई बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए योगी सरकार ने अब कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है। इससे पहले 31 मार्च तक ये स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे।
वहीं अन्य संस्थानों में कोविड के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है।
यूपी में भी अब दैनिक मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक यूपी में पिछले 24 घंटे में 918 केस सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण की वजह से राज्य में 10 लोगों की जान भी जा चुकी है।