नई दिल्ली। आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। लेकिन इससे ठीक पहले तीन बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया है।
क्रिकेट.कॉम.एयू को उन्होंने कहा, ‘इस मुश्किल वक्त में बबल और क्वारंटीन में 10 माह बीत चुके हैं। अब क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लेने का मन है। अगले दो महीने ऑस्ट्रेलिया में अपने घर पर बिताऊंगा।’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा आगे व्यस्त कार्यक्रम है और मैं आस्ट्रेलिया की तरफ से अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहना चाहता हूं।’’
इस तेज गेंदबाज से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के जोश फिलिप और सनराइजर्स हैदराबाद के मिशेल मार्श ने भी आईपीएल से हटने का निर्णय किया। रिपोर्ट के अनुसार आस्ट्रेलिया के कुछ अन्य खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट से हटने पर विचार कर सकते हैं।