प्रादेशिक
प्रयागराजः केशव प्रसाद मौर्य ने अधिक से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन करने का दिया निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से कोविड टीकाकरण महाअभियान के क्रम में तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के हो रहे निःशुल्क टीकाकरण का स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में शुभारंभ किया तथा वैक्सीनेशन के लिए जगह- जगह बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया।
केशव प्रसाद मौर्य ने जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सारस्वत पैलेस प्रयागराज में बनाए गए कोरोना पीड़ित सेवा केंद्र (कोविड कोरिन्टीन सेंटर) का उद्घाटन किया साथ ही मुफ्त चिकित्सा परामर्श व कोविड सेवाओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत भी की।
केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के नैनी में स्थित बीपीसीएल ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। प्लांट में उपस्थित अधिकारियों को ऑक्सीजन का उत्पादन अधिक से अधिक मात्रा में करके प्रयागराज सहित आसपास के जिलों में आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग के लिए जा रहे व्यक्तियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए ,बल्कि नजर पड़ते ही हर जरूरतमंद की मदद किया जाना सुनिश्चित किया जाए। निःशुल्क टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए श्री मौर्य ने लोगों से अपील की कि वह इसके लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं और अपनी बारी आने पर निःशुल्क टीकाकरण कराएं तथा टीकाकरण केंद्र पर अनावश्यक रूप से भीड़ ना होने दें। कोविड-19 के प्रोटोकाल का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ।
सारस्वत पैलेस में कोरोना पीड़ित सेवा केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि यहां पर चिकित्सकों की हमेशा व्यवस्था रहेगी ,जो मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे। उन्होंने कहा कि कई कोरोना पीड़ित ऐसे लोग होते हैं, जिनके लिए होम आइसोलेशन हेतु उनके घर में जगह नहीं होती है ,उन्हें यहां पर कैंप करके आइसोलेट भी किया जाएगा, साथ ही जो घर में लोग आइसोलेट होंगे या अन्य कोई लोग कोविड के संबंध में परामर्श लेना चाहेंगे, उन्हंे परामर्श दिया जायेगा। उसके लिए उन्होने दो हेल्पलाइन नम्बर की शुरुआत की। जिनके नम्बर 7347743424 तथा 7518099039 हैं, पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे लोगों की ड्यूटी लगाई जाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें, इसमें लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि संकट की इस घड़ी में प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।
इस अवसर पर उन्होंने श्यामाचरण गुप्ता ,सुरेश पासी रामेश्वर पटेल ,विकास श्रीवास्तव ,महिपतसिंह ओम प्रकाश शुक्ला, ओमप्रकाश कुशवाहा ब्रह्मानंद शुक्ला मोतीलाल श्रीवास्तव वीरेंद्र श्रीवास्तव भरत अग्रवाल, एके त्रिवेदी जैसी महान विभूतियों के असमय निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिजनों व शुभचिंतकों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस दौरान विधायक, पूर्व विधायक विधान परिषद सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता गणेश केसरवानी ,रवि केसरवानी ,अरुण अग्रवाल ,कुंज बिहारी आदि मौजूद रहे।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह