मुंबई। बिग बॉस में नजर आ चुकी निक्की तंबोली के भाई जतिन की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई है। मंगलवार को निक्की ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी अपने फैन्स के साथ शेयर की।
उन्होंने इमोशनल पोस्ट में बताया कि लंबे वक्त से उनके भाई को और भी कई दिक्कतें थीं। बीते दिनों निक्की की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिनमें वह भाई की जिंदगी बचाने के लिए पूजा करती दिखाई दे रही थीं।
भाई संग अपनी फोटोज शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा, “हम में से कोई नहीं जानता था कि भगवान आज सुबह तुम्हारा नाम ले लेंगे। जिंदगी में हमने तुम्हें बहुत प्यार किया, मौत के बाद भी प्यार करते रहेंगे।
तुम्हें खोने के बाद हमारा दिल टूट चुका है। तुम अकेले नहीं गए, अपने साथ हमारे एक हिस्से को भी लेकर गए हो. जिस दिन भगवान ने तुम्हें हमारे घर भेजा, तुमने हमारे लिए मेमोरीज छोड़ीं।”