नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी ही बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, युवक अपनी बहन के घर से भाग जाने की वजह से काफी गुस्से में थे।
जानकारी के मुताबिक आरोपी की बहन के एक युवक के साथ प्रेम से संबंध थे। वह कुछ दिन पहले घर से भाग गई थी लेकिन अगले ही दिन वह घर वापस आ गई थी। इसी से आक्रोशित होकर भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी।
दरअसल, ये मामला मेरठ के सरधना क्षेत्र के छूर गांव का है। यहां रहने वाली 16 साल की युवती के जानी क्षेत्र के रहने वाले गौरव के साथ प्रेम संबंध थे।