Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

यूपीः 7वां अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस होगा बहुत खास, आयुष विभाग और उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने पूरी की तैयारी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 21 जून को होने वाला 7वां अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस बहुत खास होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लोग अपने घरों में परिवार के साथ योग करेंगे। इसके लिये आयुष विभाग और उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने तैयारी पूरी कर ली है। संस्थान ने योग शिक्षकों की नियुक्ति की है। जूम मीट पर उनको योग प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबिक आयुष विभाग सोशल और डिजिटल मीडिया लोगों को योग के लिए प्रेरित करेगा।

राज्य सरकार के प्रयासों से संस्थान पहले से ही 20 जिलों में योग प्रशिक्षण का संचालन कर रहा हे। इस साल अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 51 नए जिलों में इसकी शुरुआत की जा रही है। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. वाचस्पति मिश्र ने बताया कि सही तरह से जीवन जीने के विज्ञान ‘योग’ को बढ़ावा देने के लिये यूपी सरकार काफी प्रयास कर रही है।

उन्होंने बताया कि सभी 71 जिलों में योग शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। प्रत्येक योग शिक्षक को 30-30 लोगों को जोड़कर योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण को निशुल्क रखा गया है जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका पूर्ण लाभ दिलाया जा सके।

प्रदेश में योग को बढ़ावा देने के लिये आयुष विभाग ने सोशल मीडिया को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया है। उसकी ओर से विशेषज्ञों के छोटे-छोटे वीडियो बनाए गये हैं जो लोगों को योग का अभ्यास करने में मदद करेंगे। इन वीडियों को सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म के साथ आयुष कवच एप पर अपलोड किया जाएगा।

ऑनलाइन योग कार्यक्रम से भी जुड़ सकेंगे यूपी के लोग

अपर मुख्‍य‍ सचिव आयुष के मुताबिक इस बार अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस योगाभ्‍यास के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और  तनाव से राहत देने पर आधारित होगा। इस बार जन समूह में योग होना मुमकिन नहीं है। ऐसे में लोग अपने घर पर रह कर परिवार के साथ योग करें इसकी रणनीति तैयार की गई है। लोगों को घर पर रह कर योगाभ्‍यास कराने के लिए कॉमन योगा प्रोटोकाल का प्रारूप ई-बुक और विडियोज तैयार किए जा रहे हैं।

विशेषज्ञों की ओर से योगा के विडियोज yoga.ayush.gov.in पर अपलोड किए गए हैं। जिनको डाउनलोड करके घर पर योगाभ्‍यास किया जा सकेगा। इसके अलावा लोग ऑनलाइन योग कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में कॉमन योगा प्रोटोकॉल का व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें प्रतिभागी अपने घरों से सुबह 7:00 बजे से 45 मिनट लम्बे कॉमन योगा प्रोटोकाल से जुड़ सकेंगे।

खेल-कूद

विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।

दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 

Continue Reading

Trending