प्रादेशिक
यूपी सरकार ने 44 राजकीय महाविद्यालयों के भवन-अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 127.31 करोड़ रु की दी स्वीकृति
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन 44 राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण/अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 12731.36 लाख (01 अरब 27 करोड़ 31 लाख 36 हजार) रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में राजकीय महिला महाविद्यालय सीतापुर नगर, सीतापुर हेतु 421.42 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बिजनौर हेतु 286.58 लाख रुपए, राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं हेतु 148.69 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय भवानीपुर कला इटियाथोक, गोंडा हेतु 209.60 लाख रुपए, सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय पुवायां शाहजहांपुर हेतु 317.90 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महिला महाविद्यालय भरापूरा अलीगंज एटा हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय हसनपुर अमरोहा हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय पाही चित्रकूट हेतु 109.51 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय कटेरा मऊरानीपुर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय जमुनहा श्रावस्ती हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बभनी सोनभद्र हेतु 300.00 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।
जारी शासनादेश में राजकीय महाविद्यालय रिछा बहेड़ी बरेली हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय भदपुरा नवाबगंज बरेली हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय पुरवा उन्नाव हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय जखौरा ललितपुर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय कस्बा पट्टी यकीन मोहम्मद सहसवान बदायूं हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय चंदौसी संभल हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय माधौगढ़ जालौन हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय मेजा प्रयागराज हेतु 300.00 लाख रुपए, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में अतिरिक्त शिक्षण कक्ष हेतु 137.66 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय रामकोला कुशीनगर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय पुरनपुर पीलीभीत हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय घाटमपुर कानपुर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय जैतपुर कुलपहाड़ महोबा हेतु 300.00 लाख रुपए, ठाकुर रोशन सिंह राजकीय महाविद्यालय नवादा दरोबस्त कटरा शाहजहांपुर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बैरिया, बलिया हेतु 300.00 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।
जारी शासनादेश में राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज सिद्धार्थनगर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय नकुड हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय मोदीनगर गाजियाबाद हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बरकी, सेवापुरी वाराणसी हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बबीना झांसी हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय रामपुर मनिहारान सहारनपुर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय गोवर्धन मथुरा हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय मधुबन मऊ हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बुढ़ाना मुजफ्फरनगर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महिला महाविद्यालय सरधना दादरी मेरठ हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय कालपी जालौन हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय इटवा सिद्धार्थनगर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय हरदोई अतरौली अलीगढ़ हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय सिराथू कौशांबी हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय कांठ मुरादाबाद हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय राठ हमीरपुर हेतु 300.00 लाख रुपए तथा राजकीय महाविद्यालय जेवर गौतम बुध नगर हेतु 300.00 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
जारी शासनादेश में निर्देश दिए गए हैं की स्वीकृति की जा रही धनराशि का उपयोग उसी कार्य में किया जाएगा जिस कार्य एवं मद हेतु धनराशि स्वीकृत की जा रही है। स्वीकृत की जा रही धनराशि का उपयोग 31 मार्च 2022 तक किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रायोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की डुप्लीकेसी को रोकने की दृष्टि से प्रायोजना की स्वीकृति से पूर्व विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि यह कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम के अंतर्गत ना तो स्वीकृत है और ना वर्तमान में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम में आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया