भोपाल। मध्य प्रदेश के बड़वानी से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। एक युवती ने गुरुवार को अपने प्रेमी पर यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है। लव जिहाद का ये केस काफी हैरान कर देने वाला है। युवती ने कोतवाली में रेप का मामला दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने अपना नाम बदल कर उसे प्रेम के जाल में फंसाया।
युवती ‘धार’ जिले की रहने वाली थी और वो बड़वानी में एक कपडे की दुकान में काम करती थी। उसने बताया की युवक से उसकी मुलाकात उसी दुकान में हुई थी। युवक ने अपना नाम ‘अमन सोलंकी’ बताया जिससे युवती को लगा की वो हिन्दू है। बता दें की दोनों के बीच रोज़ बात-चीत होने लगी और उनका रिलेशनशिप शुरू हो गया। यहां तक कि बात शादी तक भी पहुंच गई थी। दोनों कि मोहब्बत 5 महीने तक चली।
युवती को पिछले महीने ही पता चला कि युवक असल में मुस्लमान है और उसका असली नाम ‘आकिब’ है। इसके बाद ही दोनों में विवाद होने लगा और लड़का उसका यौन शोषण करने लगा। साथ ही वो लड़की को धमकियां भी देने लगा, जिसकी वजह से बड़वानी कोतवाली में उसने लड़के के खिलाफ रेप कि शिकायत दर्ज करवाई।