मुंबई। बॉलीवुड कोर्योग्राफर और डायरेक्टर फ़राह खान कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। कुछ दिनों से फराह एक कॉमेडी शो की शूटिंग कर रहीं थीं जिसमे वो जज थीं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब सामने आया है कि उन्हें शो से रिप्लेस कर दिया गया है। खबर है कि अब उनकी जगह मीका सिंह शो को जज करेंगे।
बता दें कि फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी के ज़रिये फैंस को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा -‘मुझे आश्चर्य है कि क्या ऐसा हुआ क्योंकि मैंने अपना काला टीका नहीं लगाया।’ उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं। उन्होंने कहा-‘टीकाकरण होने के बावजूद और ज्यादातर दो बार टीकाकरण वाले लोगों के साथ काम करने के बावजूद भी मै कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं।’
आगे उन्होंने लिखा कि ‘जिन लोगों के संपर्क में मैं आई थी, उन्हें मैंने पहले ही जांच के लिए सूचित कर दिया है। हालांकि अगर मैं किसी को भूल गई हूं तो प्लीज अपनी जांच कराएं । जल्द ठीक होने की उम्मीद करती हूं। पॉजिटिव होने के बाद अब वो कुछ दिनों तक शूटिंग पर नहीं जा पाएंगी। बता दें कि फरहा खान सुपर डांसर 4 और कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड्स भी शूट किए थे।