Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रियलमी 8 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन होने जा रहे है लॉन्च, जानने के लिए देखिए खबर

Published

on

Loading

रियलमी 8 सीरीज के दो नए फोन Realme 8i, Realme 8s 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Realme 8i और Realme 8s 5G 9 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी इंडिया ने भी इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। ये दोनों फोन पहले से भारतीय बाजार में मौजूद Realme 8, Realme 8 Pro और Realme 8 5G के जोड़ीदार बनेंगे। इन दोनों फोन की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने पिछले महीने ही की थी।

 

Realme 8i और Realme 8s 5G की भारत में लॉन्चिंग के लिए 9 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन होगा। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Realme 8s 5G में हाल ही में लॉन्च हुए मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया जाएगा।

 

Realme 8i की संभावित स्पेसिफिकेशन
पिछले महीने ही रियलमी इंडिया और मीडियाटेक ने कहा था कि Realme 8i को मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा इस फोन को लेकर खबर है कि इसमें 6.59 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

 

Realme 8s 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
Realme 8s 5G को मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह दुनिया का पहला फोन होगा। कंपनी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। इसके साथ 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। Realme 8s 5G में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके अलावा फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। फोन में टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

 

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending