Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हरियाणा में महिला को 7 दिन कमरें में किया बंद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित चार पर केस दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश में महिलाओं के साथ हैवानियत के मामले लगभग रोज़ दर्ज किए जाते हैं। महिलाओं कि सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें तो खूब होती हैं, लेकिन कोई खास इन्तज़ामात होते नज़र नहीं आते। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला हरियाणा के हिसार से सामने आया है।

यहां एक गर्भवती महिला को एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला ने बहला-फुसलाकर 7 दिन तक कमरे में बंद रखा। पीड़िता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वो गर्भवती हैं और इसी के चलते आंगनबाड़ी गई थी, वहीं महिला कार्यकर्त्ता उसे बातों में उलझाकर अपने घर ले गई। वहां वो पीड़िता को गर्भपात करने के लिए उकसा रही थी, वो उसकी एक सरकारी कर्मचारी से दूसरी शादी करवाने की बात कहती रही।

साथ ही पीड़ित महिला ने बताया कि वहां 3 व्यक्ति आए और उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला का आरोप है कि अपराधी उसे किसी को बेचने की फ़िराक में थे और उसे 7 दिन कमरे में कैद रखा। वो जान बचाकर किसी तरह अपने ससुराल पहुंची।

जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करनी काही तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। देखना होगा कि देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध कम होते हैं या यूँ ही आए-दिन दिल दहलाने वाली ख़बरें सामने आती रहती हैं।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending