लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में एक कार चालक पर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो किसानों की मौत हो गई है जबकि 8 किसान घायल बताए जा रहे हैं।
वहीं, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की ओर से दावा किया गया है कि इस घटना में तीन किसान मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि यह किसान मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे।
हादसे के बाद हंगामा शुरू हो गया है। मौके पर तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई है। इलाके में हालात बिगड़ने के बाद एडीजी एल ओ प्रशांत कुमार को CM ने लखीमपुर खीरी भेजा है।