सब टीवी के लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का रविवार को निधन हो गया। वे लंबे वक्त से कैंसर की बिमारी से लड़ रहे थे, और 3 अक्टूबर को ऐक्टर ने अपनी अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर से तारक मेहता की पूरी टीम काफी सदमे में है।
घनश्याम की 76 साल की उम्र में हुई मौत
बता दें कि घनश्याम की उम्र 76 साल थी। उनकी मौत शाम 5:30 बजे हुई। जून में ऐक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो काम पर वापस लौटने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं बिल्कुल स्वस्थ और ठीक हूं। इतनी बड़ी कोई बात नहीं है। बल्कि दर्शक कल मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में देख पाएंगे। ये एक बहुत स्पेशल एपिसोड है और मै आशा करता हूं दर्शकों को पसंद आएगा।’
Also Read-
नेहा धूपिया के घर फिर गूंजी किलकारियां, बेटे को दिया जन्म
अपने इलाज को लेकर घनश्याम ने कहा था कि ‘इलाज जारी है और मुझे उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा। मैं इलाज करवा रहा हूं और कल के एपिसोड के बाद, मुझे उम्मीद है कि शूटिंग जल्द ही मुंबई में फिर से शुरू होगी और मैं काम पर वापस आ जाऊंगा। मैं काम पर वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं कीमोथेरेपी के चलते गुजरता में हूं और यह महीने में एक बार होता है। डॉक्टर ने मुझे बताया है कि मैं काम कर सकता हूं और कोई समस्या नहीं है। मैं सिर्फ सकारात्मकता फैलाना चाहता हूं और सभी को बताना चाहता हूं कि मैं अच्छा कर रहा हूं। मैं फिट और ठीक हूं और मैं शूटिंग कर सकता हूं। मुझे पता है कि मैं 100 साल जीने जा रहा हूं और मुझे कुछ नहीं होगा, मुझे पक्का पता है। मैं एक सकारात्मक व्यक्ति हूं और जीवन में कभी भी परेशान या नकारात्मक नहीं होता।’
उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा व्यक्त करते हुए मीडिया को बताया था कि ‘मैं अपने जीवन की अंतिम सांस तक काम करना चाहती हूं और अपने मेकअप के साथ मरना चाहती हूं। मैं बस यही चाहता हूं कि भगवान मेरी इच्छा पूरी करें।’ अब इस खबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी किरदारों ने शोक व्यक्त किया है और घनश्याम को श्रद्धांजलि दी है।