Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘नट्टू काका’ की हुई मौत, कैंसर से हारे जंग

Published

on

Loading

सब टीवी के लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का रविवार को निधन हो गया। वे लंबे वक्त से कैंसर की बिमारी से लड़ रहे थे, और 3 अक्टूबर को ऐक्टर ने अपनी अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर से तारक मेहता की पूरी टीम काफी सदमे में है।

घनश्याम की  76 साल की उम्र में हुई मौत

बता दें कि घनश्याम की उम्र 76 साल थी। उनकी मौत शाम 5:30 बजे हुई। जून में ऐक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो काम पर वापस लौटने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं बिल्कुल स्वस्थ और ठीक हूं। इतनी बड़ी कोई बात नहीं है। बल्कि दर्शक कल मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में देख पाएंगे। ये एक बहुत स्पेशल एपिसोड है और मै आशा करता हूं दर्शकों को पसंद आएगा।’

Also Read-
नेहा धूपिया के घर फिर गूंजी किलकारियां, बेटे को दिया जन्म

अपने इलाज को लेकर घनश्याम ने कहा था कि ‘इलाज जारी है और मुझे उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा। मैं इलाज करवा रहा हूं और कल के एपिसोड के बाद, मुझे उम्मीद है कि शूटिंग जल्द ही मुंबई में फिर से शुरू होगी और मैं काम पर वापस आ जाऊंगा। मैं काम पर वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं कीमोथेरेपी के चलते गुजरता में हूं और यह महीने में एक बार होता है। डॉक्टर ने मुझे बताया है कि मैं काम कर सकता हूं और कोई समस्या नहीं है। मैं सिर्फ सकारात्मकता फैलाना चाहता हूं और सभी को बताना चाहता हूं कि मैं अच्छा कर रहा हूं। मैं फिट और ठीक हूं और मैं शूटिंग कर सकता हूं। मुझे पता है कि मैं 100 साल जीने जा रहा हूं और मुझे कुछ नहीं होगा, मुझे पक्का पता है। मैं एक सकारात्मक व्यक्ति हूं और जीवन में कभी भी परेशान या नकारात्मक नहीं होता।’

 

उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा व्यक्त करते हुए मीडिया को बताया था कि ‘मैं अपने जीवन की अंतिम सांस तक काम करना चाहती हूं और अपने मेकअप के साथ मरना चाहती हूं। मैं बस यही चाहता हूं कि भगवान मेरी इच्छा पूरी करें।’ अब इस खबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी किरदारों ने शोक व्यक्त किया है और घनश्याम को श्रद्धांजलि दी है।

मनोरंजन

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने किया स्वर्ण मंदिर का दर्शन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

Published

on

Loading

अमृसतर। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सितंबर में अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था। कपल ने सोशल मीडिया पर ये खबर अपने फैंस संग शेयर की। वहीं हाल ही में दोनों ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया। मां बनने के बाद जहां दीपिका अपनी मम्मा ड्यूटी में व्यस्त हैं, वहीं रणवीर सिंह अब अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं।

रणवीर सिंह पहुंचे स्वर्ण मंदिर

उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में रणवीर स्वर्ण मंदिर के आगे सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह आदित्य धर के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। रणवीर सिंह की तस्वीर पर फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए हैं। सभी ने रणवीर सिंह के लुक और स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए प्रार्थना की है। फैन्स ने भी कमेंट में रणवीर सिंह को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी है।

अमृतसर में होनी है फिल्म की शूटिंग

रणवीर सिंह के अलावा आदित्य धर दोनों ने स्वर्ण मंदिर दर्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्टर सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह की तस्वीरों पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस फिल्म के पहले चरण की शूटिंग बैंकॉक में हो चुकी है। दूसरे भाग की शूटिंग अमृतसर में होनी है। मेकर्स ने अभी तक अपनी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है।

 

Continue Reading

Trending