नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों चलाए जा रहे एक ऑपरेशन में एक जेसीओ समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, चमरेर जंगल में ये सर्च ऑपरेशन चल रहा था, इस दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने एक टुकड़ी पर हमला कर दिया।
इस हमले में एक जेसीओ और सेना के 4 जवान बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि एजेंसियों को मुगल रोड के पास चमरेर के जरिए आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया। आज सुबह से ही यहां पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसी दौरान पांचों जवान शहीद हो गए। सेना ने भी एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि कर दी है।