किसान आंदोलन के स्थल कुंडली में शुक्रवार को एक बड़ी हिंसा हुई। यहां एक युवक को निहंगों की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। युवक को पहले 100 मीटर तक घसीटा फिर उसका एक हाथ काट दिया। युवक को मौत के घात उतारने के बाद उसके शव को किसान आंदोलन मंच के सामने लटका दिया गया।
गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान का था आरोप
बता दें कि युवक पर आरोप था कि उसने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की। इसी के चलते भड़के निहंगों के समूह ने उसे मार डाला। इस घटना के बाद कुछ लोगों का मानना है कि ये किसानों को बदनाम करने की साज़िश है। घटना को अंजाम शुक्रवार की शाम 5 बजे दिया गया। बता दें कि शव की पांचों उंगली समेत एक हथेली काट दी गई। साथ ही गर्दन पर भी तेज़ धारदार हथियार से वार किया गया।
घटना की सूचना मिलने पर कुंडली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल इस घटना की ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। निहंगों के मुताबिक ‘युवक को साज़िश के तहत यहां भेजा गया था। इसके लिए उसे 30 हजार रुपए दिए गए थे। युवक ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का अंग भंग किया। हमें इसका पता चला तो उसे पकड़ लिया गया। घसीटते हुए निहंगों के पंडाल ट्रैक्टर एजेंसी के पास लाया गया।’ इस पूरी हिंसा का वीडियो भी बनाया गया जो की अब तक सामने नहीं आया है।