ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद से ही कई सेलिब्रिटीज उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं। सभी ने शाहरुख़ को सहानुभूति देते हुए कई ट्वीट्स किए। इसी कड़ी में फिल्म निर्माता हंसल मेहता का ट्वीट सामने आया है, जिसपर खूब चर्चा की जा रही है। हंसल ने कहा कि गांजा और भांग कई देशों में लीगल है। उनका कहना है कि ‘377 की तरह इस कानून को बदलने के लिए आंदोलन होना चाहिए क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।’
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘गांजा/भांग लेना कई देशों में लीगल है। कई जगह इसे अपराध नहीं माना जाता। हमारे देश में नारकोटिक्स कंट्रोल से ज्यादा इसको हैरासमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जैसे सेक्शन 377 को हटाने के लिए आंदोलन चलाया गया वैसे ही इस नौटंकी को खत्म करने के लिए चलाया जाना चाहिए।’
बता दें कि हंसल के साथ साथ स्वरा भास्कर, तनीषा मुखर्जी समेत कई अन्य ने इस गिरफ्तारी को हैरासमेंट बताया है। सलमान खान कई बार शाहरुख़ से मिलने मन्नत जा चुके हैं। साथ ही कई बॉलीवुड के सितारों ने आर्यन के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं।